टॉयलेट से निकला शेर, यूजर बोले- बड़ा सभ्य है जंगल का राजा - सबसे ज्यादा वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
जूनागढ़/गुजरात: क्या आपने जंगल के राजा शेर को मानवीय सभ्यता के साथ नियम-कानूनों में बंधी दिनचर्या का पालन करते देखा है? दरअसल, इन दिनों शोसल मीडिया पर जंगल के राजा शेर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो गुजरात के सौराष्ट्र इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो में जंगल का राजा शेर टॉयलट से निकलते दिख रहा है. जंगल के अंदर बने टॉयलेट से शेर के निकलने की ये वीडियो गुजरात के गिर का बताया जा रहा है. शेर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. कोई जानवरों से बचने की सलाह दे रहा है तो कोई कह रहा है कि बड़ा सभ्य शेर है.