कुल्लू: जिला में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की निरमंड शाखा के पूर्व प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है. निरमंड के सिरकोटी गांव के निवासी छाया दत्त और अन्य व्यक्ति रतन दास ने इसकी शिकायत बैंक अधिकारी को दी थी. बैंक के मुख्य प्रबंधक ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच की थी. जांच में पीड़ित की ओर से लगाए आरोप सही पाए गए. इसके बाद अब मामला निरमंड थाना पुलिस के पास पहुंच गया है.
पीड़ित छाया दत्त ने वर्तमान शाखा प्रबंधक को शिकायत दी थी कि उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 58 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ था. इसके तहत उन्होंने 16 मई 2024 तक 38 लाख रुपये निकाले थे. इसके बाद उनके खाते से छेड़छाड़ की गई थी. मुख्य प्रबंधक कपिल मट्टा ने मामले की जांच की तो पाया कि पूर्व शाखा प्रबंधक ने धोखाधड़ी से व्यक्ति के खाते से लेनदेन किया है. जांच में ये भी पाया गया कि पूर्व शाखा प्रबंधक ने रतन दास नाम के व्यक्ति को 20 लाख रुपये का एक और लोन मंजूर किया था. रतन दास ने भी 30 मई 2024 को एक शिकायत शाखा प्रबंधक को दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके खाते से भी 6.70 लाख रुपये बिना उनकी सहमति के लिए गए हैं. जांच के बाद आरोप सही पाए गए हैं.
मुख्य प्रबंधक ने भारतीय रिजर्व बैंक के इंटरनल सीनियर ऑडिटर को धोखाधड़ी के बारे में सूचना दी है. सीनियर ऑडिटर को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि खातों से कुल 16.70 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है, जिसमें छाया दत्त के खाते में 10 लाख रुपये और रतन दास के खाते में 6.70 लाख रुपये का हेरफेर हुआ है. जांच में पाया गया है कि पूर्व शाखा प्रबंधक की कार्यप्रणाली अनाधिकृत और बैंक के निर्देशों के खिलाफ है. इन दोनों मामलों में ऋण की राशि का पूर्व बैंक प्रबंधक ने दुरुपयोग किया है.
एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि, 'बैंक की ओर से शिकायत पत्र आया है. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में कौन-कौन संलिप्त है, इसका पता लगाया जाएगा.'