शिमला: मंगलवार शाम हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक कुल्लू के कोठी में सर्वाधिक 33 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, सलूणी में सर्वाधिक 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि, 'पश्चिमी विक्षोभ का असर बीती शाम से प्रदेश भर में देखने को मिला है. इसके चलते पूरे प्रदेश भर में बारिश बर्फबारी दर्ज की गई है. सके अलावा शिमला, कांगड़ा में तूफान और ओलावृष्टि भी देखने को मिली है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर आज देर शाम तक देखने को मिलेगा. वहीं, कल से प्रदेश में मौसम साफ होने का अनुमान है. बारिश बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शिमला में न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री दर्ज किया गया है. अगले दो दिनों तक प्रदेश भर में तापमान में गिरावट जारी रहेगी. शिमला में तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि इसके बाद तापमान में उछाल देखने को मिलेगा. बारिश-बर्फबारी का असर आने वाले दो दिनों में निचले हिमाचल में भी देखने को मिलेगा. 6 और 7 फरवरी को प्रदेश के निचले जिलों में शीतलहर और कोहरा छाने की भी संभावना है. इससे ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा'.
विभिन्न शहरों का तापमान
शिमला 3.3, सुंदरनगर 9.6, भुंतर 6.9, कल्पा -1.0, धर्मशाला 4.8, ऊना 5.4, नाहन 7.9, केलंग -4.2, पालमपुर 5.0, सोलन 5.0, मनाली 0.3, कांगड़ा 8.2, मंडी 10.2, बिलासपुर 4.2, बिलासपुर 10.6, चंबा 5.0, डलहौजी 0.4, जुब्बड़हट्टी 6.6, कुकुमसेरी -0.9, भुंतर, पांवटा साहिब 11.8, ताबो -4.3.
जनवरी महीने में सामान्य से कम हुई बारिश
वहीं, इस बार जनवरी महीने में बारिश सामान्य से नीचे दर्ज की गई है. पूरे जनवरी महीने में सिर्फ 13.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से लगभग 84 फीसदी कम है. पूरे जनवरी महीने में पांच पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय हुए थे, लेकिन सभी काम असरदार रहे. वहीं, आगामी दिनों में प्रदेश में बारिश और बर्फबारी सामान्य या सामान्य से नीचे होने की संभावना है. वहीं, तापमान सामान्य या सामान्य से ऊपर रहने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला के नारकंडा में हुई बर्फबारी, तापमान में गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम