POSITIVE BHARAT PODCAST: आजादी से 90 साल पहले क्रांति की मशाल जलाने वाले मंगल पांडेय की कहानी - पॉजिटिव भारत पॉडकास्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत की आजादी के लिए पहले आंदोलन का श्रेय अमर शहीद मंगल पांडे को जाता है. अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर अंग्रेजी हुकूमत के सामने पहली चुनौती पेश करने वाले 'क्रांतिकारी मंगल पांडेय' ने भारत में ऐसे आंदोलन की शुरुआत की थी जिसकी बदौलत ही आज हम आजाद हो पाए हैं. मंगल पांडेय का जन्म 1827 में 19 जुलाई को हुआ था. मंगल पांडे का नाम 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम' में अग्रणी योद्धाओं के रूप में लिया जाता (PODCAST ON KRANTIKARI MANGAL PANDEY) है. जिनके द्वारा भड़काई गई क्रांति की ज्वाला से ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन बुरी तरह हिल गया था. मंगल पांडे की शहादत ने भारत में पहली क्रांति के बीज बोए थे. मंगल पांडे को 8 अप्रैल, 1857 को फांसी दी गई थी. मंगल पांडे की कहानी हमें सीख देती है कि हमारे विरुद्ध हो रहे अन्याय के खिलाफ हमें खुद आवाज उठानी चाहिए और गलत चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST