जनता बेहाल लेकिन किसान मालामाल, इस बार टमाटर कई किसानों को बना गए करोड़पति, हिमाचल के किसान भी खुश - टमाटर हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में टमाटर की कीमतों ने जहां आम लोगों के घर का बजट बिगाड़ रखा है, वहीं किसानों को इसके जरिए तगड़ा मुनाफा हो रहा है. वहीं, बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों में भी टमाटर की फसल प्रभावित हुई है, लेकिन अब इसकी वजह से दाम गिरने भी शुरू हो चुके हैं. हालांकि जो दाम किसानों को मिल रहे हैं किसान उससे खुश नजर आ रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों सोलन सिरमौर शिमला और कुल्लू का टमाटर पहुंच रहा है. हिमसोना टमाटर क्वालिटी के हिसाब से किसानों को ₹1500 से ₹2000 तक प्रति क्रेट मिल रहे हैं. वहीं, हाइब्रिड टमाटर के किसानों को ₹1100 से ₹1700 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. किसानों की 70% फसल इन दिनों खराब हो चुकी है, लेकिन जो टमाटर सब्जी मंडी में आ रहा है उस हिसाब से किसानों को मिल रहे हैं. बता दें कि इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में टमाटर की क्रेट 14 से 15 हजार पहुंच रही है और औसतन दाम किसानों को इसके ₹1700 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. हिमसोना क्वालिटी के टमाटर बेहतर होने की वजह से ₹1500 से ₹2000 किसानों को मिल रहे है. वहीं, हाइब्रिड क्वालिटी का टमाटर बेहतर होने की वजह से इसके दाम किसानों को ₹ 1100 से ₹1500 प्रति क्रेट मिल रहे है. वहीं, जो खराब टमाटर मंडी में आ रहा है उसके भी किसानों को ₹400 से ₹1000 तक प्रति क्रेट दाम मिल रहे हैं. हाइब्रिड क्वालिटी का टमाटर बेहतर होने की वजह से इसके दाम किसानों को ₹ 1100 से ₹1500 प्रति क्रेट मिल रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की बल्हघाटी के किसान जयराम को टमाटर ने करोड़पति बना दिया है. 67 साल के जयराम सैनी के मुताबिक वो पिछले करीब 5 दशक से टमाटर की खेती कर रहे हैं लेकिन मंडी में टमाटर के जो भाव इस बार मिले हैं वो कभी नहीं मिले. आलम ये है कि मंडी जिले के ढाबण गांव के जयराम सैनी इस बार टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं.