5 साल के हिमांशु की बातों से इंप्रेस हुए अनुपम खेर, उठाएंगे पढ़ाई का पूरा खर्च - शिमला का हिमांशु
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही अभिनेता शिमला में 8 दिन बिताकर मायानगरी मुंबई को वापस लौटे हैं. इन 8 दिनों में उन्होंने कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. अभिनेता ने शिमला के जतोग रेलवे स्टेशन पर एक पांच साल के बच्चे से बातचीत का वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि जिस सरलता से उसने एक बात कही उसने मुझे हिला दिया. मैंने हिमांशु की मां ऊषा से वादा किया है कि अनुपम केयर ट्रस्ट इसकी पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाएगा.