छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि की तैयारियां शुरू, बाबा भूतनाथ को लगा 40 किलो माखन का लेप
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडी: छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू हो (Mandi Shivratri festival preparations started) गई हैं. पुरातन काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार तारारात्रि से शिवरात्रि का आगाज माना जाता है. तारारात्रि की रात को मंडी शहर के प्राचीन मंदिर बाबा भूतनाथ के शिवलिंग पर माखन का लेप चढ़ाने की परंपरा रही है. बीती रात इस पंरपरा की निर्वहन किया गया. प्राचीन मंदिर बाबा भूतनाथ के पुजारी महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि पहले दिन माखन के लेप पर गसोता महादेव की आकृति बनाई (Baba Bhootnath Mandir in mandi) गई है. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि तक रोजाना शिवलिंग पर माखन का लेप चढ़ाया जाएगा और भगवान शिव के विभिन्न रूपों की आकृतियां उकेर कर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे. शिवरात्रि वाले दिन माखन को उताकर इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा. उन्होंने बताया कि प्राचीन काल से चली आ रही परंपराओं का इस वर्ष भी पूरी तरह से निर्वहन किया जाएगा.