पांवटा साहिब में 2 महिलाओं ने ज्वेलर्स की दुकान में की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - hp news hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
पांवटा साहिब में एक ज्वेलर्स की दुकान पर आभूषण चोरी करते हुए 2 महिला CCTV कैमरे में कैद हो गईं. ज्वेलर्स ने CCTV की फुटेज पुलिस को देकर चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश में जुट गई है. मेन बाजार में ज्वैलर संजीव ने बताया कि उसकी दुकान पर 2 महिलाएं पहुंचीं. इस दौरान दुकान में उनका वर्कर मौजूद था. महिलाओं ने वर्कर को पेंडिल, अंगूठी आदि जेवर दिखाने के लिए कहा. दुकान में काम कर रहे वर्कर ने उन महिला को जेवर दिखाना शुरू किया. इसी बीच एक महिला ने उससे एक पेंडिल का वजन तोलने के लिए कहा.वर्कर ने जैसे ही वजन करना शुरू किया, तभी एक महिला ने डिब्बे से कुछ ज्वैलरी चुराकर दूसरी महिला को दे दी और एक पेंडिल खरीद कर चली गई. कुछ देर बाद जब दुकान पर पहुंचा तो ज्वैलरी गायब मिली. यह देख वह घबरा गया और CCTV कैमरा चेक किया. जिसमें महिलाएं ज्वैलरी चुराते हुए कैद हो गईं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST