नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाव करने के बजाय आज रात 12 बजे तक शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को बाबासाहेब के प्रति श्रद्धा है तो उन्हें यह कदम उठाना चाहिए.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, "अमित शाह ने जो बात कही वह निंदनीय है. यह देश का दुर्भाग्य है कि एक दलित नायक, जो सबके लिए पूजनीय है, के बारे में इस तरह की टिप्पणी की गई है."
#WATCH | Delhi: On Union HM's speech in RS during Constitution debate, Rajya Sabha LoP and Congress president Mallikarjun Kharge says " ...these people do not believe in the constitution. they talk about manusmriti...pm modi made 6 tweets to defend amit shah. what was the need for… pic.twitter.com/5m0k28N9Zw
— ANI (@ANI) December 18, 2024
उन्होंने दावा किया कि ये लोग संविधान को नहीं मानते. स्वर्ग और नरक की बात मनुस्मृति की बात है. खड़गे ने गृह मंत्री शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह की गलती नहीं है क्योंकि वे जिस स्कूल में पढ़े हैं वहां यही पढ़ाया जाता है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री का बचाव करने के लिए एक्स पर छह पोस्ट किए. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब का अपमान करने के लिए अब तक शाह को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए था. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि शाह को गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए. अगर प्रधानमंत्री को अंबेडकर के प्रति श्रद्धा है तो शाह को आज रात 12 बजे तक बर्खास्त करना चाहिए."
#WATCH | Delhi: On Union HM's speech in RS during Constitution debate, Rajya Sabha LoP and Congress president Mallikarjun Kharge says, " our demand is that amit shah should apologize and if pm modi has faith in dr babasaheb ambedkar then he should be sacked by midnight... he has… pic.twitter.com/uKoMZqj8F4
— ANI (@ANI) December 18, 2024
इससे पहले खरगे ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि शाह के बयान का यह मतलब था कि बाबासाहेब का नाम लेना भी गुनाह है. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा कि गृह मंत्री ने जिस तरह से बाबासाहेब का अपमान किया, उसे लेकर पूरे विपक्ष ने विरोध जताया है.
बाबासाहेब का अपमान देशवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे...
खड़गे ने आरोप लगाया कि अमित शाह और भाजपा के लोगों के दिमाग में 'मनुस्मृति' और आरएसएस की विचारधारा है, जो दर्शाती है कि वे बाबासाहेब के संविधान का सम्मान नहीं करते. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अमित शाह की टिप्पणी का पुरजोर विरोध करती है. बाबासाहेब का अपमान देश और देशवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारी मांग है कि शाह पूरे देश से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें.
यह भी पढ़ें- संसद में अमित शाह ने ऐसा क्या बोला दिया जिसका बचाव करने खुद पीएम मोदी उतरे, जानें पूरा विवाद