ETV Bharat / state

राजस्थान से लौटी हिमाचल की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम, पहली बार लिया राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा - himachal pradesh news

राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित की गई तीसरी राष्ट्रीय स्तर की व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम सोमवार को वापस प्रदेश में लौटी. गौरतलब है कि हिमाचल की व्हील चेयर क्रिकेट टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने तीन मुकाबले खेले जिनमें से एक में जीत हासिल हुई. (Wheel Chair Cricket Competition in Udaipur) (Wheelchair cricket team Himachal)

Wheelchair cricket team Himachal
व्हीलचेयर क्रिकेट टीम हिमाचल
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 4:10 PM IST

ऊना: राजस्थान के उदयपुर में आयोजित की गई तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद हिमाचल प्रदेश की व्हील चेयर क्रिकेट टीम सोमवार को वापस हिमाचल लौटी. राष्ट्रीय स्तर पर यह तीसरी प्रतियोगिता आयोजित की गई हालांकि हिमाचल की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में पदार्पण किया. प्रतियोगिता में 3 में से 1 मैच जीतकर वापस लौट रहे खिलाड़ियों का ऊना रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया.

टीम के कप्तान अमित ठाकुर का कहना है कि प्रदेशभर के दिव्यांगों द्वारा आपसी मेलजोल से इस टीम का गठन किया गया. जिसका हमीरपुर में करीब 1 सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर भी लगा. जिसमें हमीरपुर जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भरपूर सहयोग दिया. दूसरी तरफ इसी टीम के अहम खिलाड़ी हमीरपुर के राजन वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में इस वर्ग के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. (Wheelchair cricket team Himachal)

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हिमाचल की टीम को अभी भी उपयुक्त खेल सामग्री की दरकार है. उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई कि हिमाचल प्रदेश की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को उपयुक्त खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए, ताकि यह खिलाड़ी अपना प्रदर्शन निखार सकें और राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश को बेहतर पायदान पर ला सकें. इस दौरान इन दिव्यांग खिलाड़ियों ने टीम के गठन से लेकर प्रशिक्षण और अन्य तमाम चीजों के लिए सहयोग करने वाले सरकारी विभागों और सामाजिक संस्थाओं का आभार जताया.

गौरतलब है कि चंबा के अमित ठाकुर की अगुवाई में इस टीम ने राजस्थान के उदयपुर में आयोजित की गई प्रतियोगिता में भाग लिया. विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. (Wheel Chair Cricket Competition in Udaipur)

ये भी पढ़ें: ‘ब्लॉन्ड गेम’ की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे अर्जुन रामपाल, 25 दिन तक चलेगी शूटिंग

ऊना: राजस्थान के उदयपुर में आयोजित की गई तीसरी राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद हिमाचल प्रदेश की व्हील चेयर क्रिकेट टीम सोमवार को वापस हिमाचल लौटी. राष्ट्रीय स्तर पर यह तीसरी प्रतियोगिता आयोजित की गई हालांकि हिमाचल की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में पदार्पण किया. प्रतियोगिता में 3 में से 1 मैच जीतकर वापस लौट रहे खिलाड़ियों का ऊना रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया.

टीम के कप्तान अमित ठाकुर का कहना है कि प्रदेशभर के दिव्यांगों द्वारा आपसी मेलजोल से इस टीम का गठन किया गया. जिसका हमीरपुर में करीब 1 सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर भी लगा. जिसमें हमीरपुर जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने भरपूर सहयोग दिया. दूसरी तरफ इसी टीम के अहम खिलाड़ी हमीरपुर के राजन वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में इस वर्ग के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. (Wheelchair cricket team Himachal)

वीडियो.

उन्होंने कहा कि हिमाचल की टीम को अभी भी उपयुक्त खेल सामग्री की दरकार है. उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई कि हिमाचल प्रदेश की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को उपयुक्त खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए, ताकि यह खिलाड़ी अपना प्रदर्शन निखार सकें और राष्ट्रीय स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं में हिमाचल प्रदेश को बेहतर पायदान पर ला सकें. इस दौरान इन दिव्यांग खिलाड़ियों ने टीम के गठन से लेकर प्रशिक्षण और अन्य तमाम चीजों के लिए सहयोग करने वाले सरकारी विभागों और सामाजिक संस्थाओं का आभार जताया.

गौरतलब है कि चंबा के अमित ठाकुर की अगुवाई में इस टीम ने राजस्थान के उदयपुर में आयोजित की गई प्रतियोगिता में भाग लिया. विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. (Wheel Chair Cricket Competition in Udaipur)

ये भी पढ़ें: ‘ब्लॉन्ड गेम’ की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे अर्जुन रामपाल, 25 दिन तक चलेगी शूटिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.