ऊना: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने गुरुवार को मलाहत में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, तहसीलदार विजय राय और पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एनके सिंह भी उपस्थित रहे.
निरीक्षण के दौरान डीसी ने एप्रोच रोड, बिजली पानी की सुविधाओं कानिरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. राघव शर्मा ने कहा कि यहां बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार की ओर से 12 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसमें से डेढ़ करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि पीजीआई सेटेलाइइट सेंटर के बनने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा. सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में अपने दौरे पर आए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी उपायुक्त को सेटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य में होने वाले बदलाव व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
वहीं, डीसी ऊना ने दिशा निर्देश दिए कि इस निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं को जल्द उनके समक्ष लाया जाए, ताकि उनका जल्द से जल्द निपटारा करवा कर काम को आगे बढ़ाया जा सके. उपायुक्त ने कहा कि पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण के लिए काम तेज गति से चल रहा है. इस काम पर प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं.