ऊना: जिला ऊना के अंब सड़क मार्ग पर चुरड़ू के समीप एक बोल्वो बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों गाड़ियों की परखच्चे उड़ गए.
इस हादसे में बस चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. घायल चालक को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.