ऊना: जिला में गगरेट क्षेत्र के एक गांव में असम की रहने वाली एक प्रवासी महिला ने दम्पति पर उससे जबरन वेश्यावृत्ति का धंधा करवाने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी महिला का पति भी उसके साथ दुराचार करता है.
महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया की वह गगरेट के एक गांव में दो माह पहले एक दम्पति के यहां काम करने के लिए आई थी और उनके घर में ही रहती थी. तभी से ही आरोपी महिला का पति उसके साथ जबरन दुराचार करता आ रहा है और दोनों पति पत्नी मिलकर उससे वेश्यावृति का धंधा करवाते थे.
वहीं, एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़े: सिरमौर के राजगढ़ में चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस