ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी दिशाहीन, विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकामः वीरेंद्र कंवर

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी होटल खोलने की बात कहती है, कभी इन्हें बंद रखने की, जिससे साफ पता चलता है कि विपक्ष की कथनी व करनी में अंतर है.

Panchayati Raj Minister
वीरेंद्र कंवर
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 6:37 AM IST

ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में असफल सिद्ध हो रहा है और सिर्फ हिमाचल प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है. कांग्रेस का नेतृत्व दिशाहीन व अपरिपक्व है और विपक्ष के नेता लगातार अपने बयान बदल रहे हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस का पूरा कुनबा अस्त-व्यस्त हो चुका है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस कभी होटल खोलने की बात कहती है, कभी इन्हें बंद रखने की, जिससे साफ पता चलता है कि विपक्ष की कथनी व करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पर्यटन गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. कांग्रेस शासित राजस्थान ने भी पर्यटकों के लिए अपने प्रदेश के दरवाजे खोल दिए हैं तो फिर कांग्रेस के नेता हिमाचल प्रदेश में विरोध किस आधार पर कर रहे हैं.

सरकार ने पर्यटन गतिविधियां शुरू करने का फैसला होटल इंडस्ट्री को बचाने के लिए लिया है. हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर होटल इंडस्ट्री से जुड़े हैं साथ ही हिमाचल प्रदेश के निवासियों की सुरक्षा भी राज्य सरकार की प्राथमिकता है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने होटल इंडस्ट्री के लिए सख्त एसओपी बनाई हैं. यहां आने वाले पर्यटकों व होटल प्रबंधन को उनकी अनुपालना करना आवश्यक है.

गाइडलाइंस के मुताबिक सिर्फ 72 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ आने वाले पर्यटकों को ही हिमाचल प्रदेश में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और सैलानी के पास किसी होटल में कम से कम 5 दिन की बुकिंग होना भी अनिवार्य है. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि होटल खोलने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है, लेकिन किसी भी होटल को खोलने के लिए बाध्य नहीं किया जा रहा है. होटल प्रबंधन अपने स्तर पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है कि उन्हें अपना होटल खोलना है या नहीं.

ये भी पढे़ं: चीनी सामान के बाद चाइनीज फूड से भी लोगों की तौबा, ग्राहकों ने फास्ट फूड से मोड़ा मुंह

ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में असफल सिद्ध हो रहा है और सिर्फ हिमाचल प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है. कांग्रेस का नेतृत्व दिशाहीन व अपरिपक्व है और विपक्ष के नेता लगातार अपने बयान बदल रहे हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस का पूरा कुनबा अस्त-व्यस्त हो चुका है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कांग्रेस कभी होटल खोलने की बात कहती है, कभी इन्हें बंद रखने की, जिससे साफ पता चलता है कि विपक्ष की कथनी व करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में पर्यटन गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. कांग्रेस शासित राजस्थान ने भी पर्यटकों के लिए अपने प्रदेश के दरवाजे खोल दिए हैं तो फिर कांग्रेस के नेता हिमाचल प्रदेश में विरोध किस आधार पर कर रहे हैं.

सरकार ने पर्यटन गतिविधियां शुरू करने का फैसला होटल इंडस्ट्री को बचाने के लिए लिया है. हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर होटल इंडस्ट्री से जुड़े हैं साथ ही हिमाचल प्रदेश के निवासियों की सुरक्षा भी राज्य सरकार की प्राथमिकता है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने होटल इंडस्ट्री के लिए सख्त एसओपी बनाई हैं. यहां आने वाले पर्यटकों व होटल प्रबंधन को उनकी अनुपालना करना आवश्यक है.

गाइडलाइंस के मुताबिक सिर्फ 72 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ आने वाले पर्यटकों को ही हिमाचल प्रदेश में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और सैलानी के पास किसी होटल में कम से कम 5 दिन की बुकिंग होना भी अनिवार्य है. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि होटल खोलने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है, लेकिन किसी भी होटल को खोलने के लिए बाध्य नहीं किया जा रहा है. होटल प्रबंधन अपने स्तर पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है कि उन्हें अपना होटल खोलना है या नहीं.

ये भी पढे़ं: चीनी सामान के बाद चाइनीज फूड से भी लोगों की तौबा, ग्राहकों ने फास्ट फूड से मोड़ा मुंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.