ऊनाः झलेड़ा में आयोजित कांग्रेस रैली के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए उनकी डेढ़ साल की कुर्सी होने की बात कही. उन्होंने जयराम ठाकुर से अपनी भाषा पर संयम रखने की बात कही.
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया तो भाजपा से सहन नहीं होगा. वहीं, उन्होंने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा सोलन में दिए बयान को लेकर कहा कि राधा स्वामी समाज की अपनी अलग पहचान है. उन पर टिप्पणी करना सतपाल सत्ती को शोभा नहीं देता.
इसके अलावा मंडी में दिए गए सतपाल सत्ती के उस बयान, जिस पर उन्होंने कहा था कि मोदी की तरफ उठने वाली हर उंगली को काट दिया जाएगा, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यहां तो हर हाथ और हर उंगली मोदी की नीतियों के खिलाफ उठ रही है. उन्होंने कहा कि किस-किस की उंगली काटेंगे.
भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर हमला करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अनुराग ने जनता से वायदा किया था कि हिमाचल प्रदेश में 65 हजार करोड़ रुपये से नेशनल हाईवे बनाए जाएंगे, लेकिन हकीकत में एक भी नेशनल हाईवे नहीं बना.