ऊना: जिला ऊना पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, ट्रिपल आईटी और जिला के लिए स्वीकृत अन्य मेगा प्रोजेक्ट्स की नियमित मॉनिटरिंग आवश्यक है. यह बात केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्षता करते हुए कही. बैठक में समिति से संबंधित विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई. जिन पर अनुराग ठाकुर ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
अनुराग ठाकुर ने जिला के सभी मेगा प्रोजेक्ट्स पर एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए, ताकि इन परियोजनाएं की प्रगति के संबंध में नियमित तौर पर जानकारी प्राप्त होती रहे. उन्होंने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट जिला में विकास की गति को तेज कर सकते हैं, इसलिए इनके निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए.
इस बैठक में बताया गया कि जिला ऊना में आयुष्मान भारत योजना के तहत 46,847 कार्ड जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से 1410 मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया और इस पर 77.73 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. साथ ही प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के तहत 36,950 परिवारों का पंजीकरण किया गया है और इस योजना के माध्यम से 5,472 मरीजों का इलाज किया गया. जिस पर 2.57 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई है.
अनुराग ठाकुर को जानकारी दी गई कि ऊना के 500 आबादी वाले प्रत्येक गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाई जा चुकी है, जबकि 250 से कम आबादी वाले केवल दो गांवों में ही सड़क की सुविधा से वंचित हैं. साथ ही उन्हें बताया गया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 8500 व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला ऊना के 83,380 किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
आयोजित बैठक में अनुराग ठाकुर ने जिला ऊना के लिंगानुपात में सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ऊना जिला का लिंगानुपात बढ़कर 923 पहुंच गया है, जो पहले चिंताजनक रूप से 873 था. उन्होंने इसके लिए जिलावासियों को बधाई दी और कहा कि अभी इस दिशा में और प्रयास किए जाने की आवश्यकता है.
वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत जिला ऊना में अब तक 10,509 परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए है. साथ ही अप्रैल से जून 2020 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत 3380 मीट्रिक टन चावल और 1,61,238 किलोग्राम काले चने की दाल फ्री में वितरित की गई है. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 4857 क्विंटल चावल और 254 क्विंटल दाल फ्री में प्रवासी मजदूरों को प्रदान किए गए हैं.
ऊना में कोरोना की स्थिति पर ली जानकारी
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना में कोविड की स्थिति के संबंध में जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि जिला में अब तक 202 कोविड पॉजीटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 149 पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पूरे विश्व में संकट पैदा हुआ है. यह महामारी बहुत बड़ी चुनौती लेकर आई है, मगर हमें लोगों को अन्य बीमारियों से संबंधित उपचार हेतु सेवाएं प्रदान करने के लिए भी निरंतर प्रयास करने चाहिए.
डीसी संदीप कुमार ने बैठक का संचालन किया और उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की समयबद्ध अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
पढ़ें: युवाओं ने रोजगार छीनने पर अपनाया स्वरोजगार, जंगल में खोली पकौड़े दुकान