सोलन: राफेल और गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने पर सोलन उपायुक्त कार्यालय के बाहर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ युवा कांग्रेस द्वारा जमकर नारेबाजी की गई.
युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 'तड़ीपार नहीं चलेगा'' के नारे लगाते हुए अमित शाह की तरफ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने इस देश को दो-दो प्रधानमंत्री दिए हैं उनकी सुरक्षा को हटाना बड़ी ही शर्मनाक बात है. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से केंद्र और बीजेपी राफेल डील को लेकर प्रचार कर रही है उसके लिए ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया जाना चाहिए.
प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि अमित शाह राजनीतिक देश के चलते हुए गांधी परिवार की एसपीजी हटाई है. उन्होंने कहा कि देश के लिए गांधी परिवार ने अपने दो सदस्यों की जान दी है उनकी एसपीजी सुरक्षा हटाना बहुत ही शर्मनाक है.
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह राजनीतिक द्वेष के चलते गांधी परिवार की सुरक्षा हटाई है वही वे साधु संतो और भ्रष्टाचार नेताओं को सुरक्षा देने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि अगर गांधी परिवार को मिली एसपीजी सुरक्षा को बहाल नहीं किया जाता है तो प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जाएंगे.
मनीष ठाकुर ने कहा कि आज उन्होंने डीसी सोलन के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा है कि जल्द से जल्द गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा को बहाल किया जाए.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से दुर्व्यवहार मामले में हाईकोर्ट ने छह हफ्ते में तलब की ताजा स्टेट्स रिपोर्ट