ETV Bharat / state

हिमाचल में दोस्त की बंदूक से निकली गोली का शिकार हो गया युवक, हुई मौत - SARAJ FIRING

सराज में गोली लगने से युवक की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है

सराज में गोली लगने से युवक की मौत
सराज में गोली लगने से युवक की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 12:23 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 4:17 PM IST

सराज: जिला मंडी के सराज में गोली लगने से युवक की मौत हो गई. ये मामला सराज में परवाड़ा पंचायत के टिक्कर गांव में सामने आया है. युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई. नए साल पर युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दरअसल सराज विधानसभा क्षेत्र की परवाड़ा पंचायत में 31 दिसंबर की रात शिकार खेलने गया युवक गोली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. बुधवार सुबह डीएसपी हैडक्वार्टर दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं.

शिकार खेलने गए थे तीनों दोस्त

परवाड़ा पंचायत प्रधान जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, '31 दिसंबर की रात टिक्कर गांव के तीन युवक चेतराम, यशवंत और हेमराज शिकार करने जंगल गए थे, जिसमें चेतराम गोली का शिकार हो गया था, जैसे ही चेतराम को गोली लगी उसके दोस्तों ने उसे नागरिक अस्पताल बगस्याड ले जाने का प्रयास किया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.'

पांव फिसलने से लगी गोली

थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह ने मामले की जानकरी देते हुए कहा कि, 'तीन युवक जंगल की ओर गए थे, जब वापस घर की ओर आ रहे थे तो पीछे चल रहे युवक हेमराज का पांव फिसला गया और आगे चल रहे चेतराम के घुटने की पिछली तरफ गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया जा रहा था, अस्पताल पहुंचने से पहले ही चेतराम ने दम तोड दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नैरचौक भेजा गया है. हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है.'

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि, 'पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे हेमराज पर बीएनएस की धारा 125, 106 और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.'

ये भी पढ़ें: नए साल पर शिमला में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, 3 युवकों की मौत

सराज: जिला मंडी के सराज में गोली लगने से युवक की मौत हो गई. ये मामला सराज में परवाड़ा पंचायत के टिक्कर गांव में सामने आया है. युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई. नए साल पर युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

दरअसल सराज विधानसभा क्षेत्र की परवाड़ा पंचायत में 31 दिसंबर की रात शिकार खेलने गया युवक गोली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. बुधवार सुबह डीएसपी हैडक्वार्टर दिनेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं.

शिकार खेलने गए थे तीनों दोस्त

परवाड़ा पंचायत प्रधान जितेन्द्र सिंह ने बताया कि, '31 दिसंबर की रात टिक्कर गांव के तीन युवक चेतराम, यशवंत और हेमराज शिकार करने जंगल गए थे, जिसमें चेतराम गोली का शिकार हो गया था, जैसे ही चेतराम को गोली लगी उसके दोस्तों ने उसे नागरिक अस्पताल बगस्याड ले जाने का प्रयास किया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.'

पांव फिसलने से लगी गोली

थाना प्रभारी गोहर लाल सिंह ने मामले की जानकरी देते हुए कहा कि, 'तीन युवक जंगल की ओर गए थे, जब वापस घर की ओर आ रहे थे तो पीछे चल रहे युवक हेमराज का पांव फिसला गया और आगे चल रहे चेतराम के घुटने की पिछली तरफ गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल लाया जा रहा था, अस्पताल पहुंचने से पहले ही चेतराम ने दम तोड दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नैरचौक भेजा गया है. हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है.'

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि, 'पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे हेमराज पर बीएनएस की धारा 125, 106 और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.'

ये भी पढ़ें: नए साल पर शिमला में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, 3 युवकों की मौत

Last Updated : Jan 1, 2025, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.