सोलन: जिला के ओच्छघाट में मझगांव के पास शरारती तत्वों ने एक ऑटो में आग लगा दी. बदमाशों के इस कारनामे से ऑटो के मालिक को 50 हजार का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार ओछघाट के पास मझगांव में शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात को सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में आग लगा दी. आग से ऑटो का प्लास्टिक व लकड़ी की पूरी बॉडी, स्टेपनी बैटरी जलकर राख हो गई. इससे ऑटो के मालिक को करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है.
ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करने वाले मझगांव निवासी जयकिशन ने बताया कि उसने रात को करीब 9 बजे ऑटो को सड़क किनारे पार्क किया था. पीड़ित का कहना है कि सुबह जब उसने अपना ऑटो देखा तो ऑटो जला हुआ था.
शिकायत के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. जयकिशन ने बताया कि इस वारदात में उसे करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है. एएसपी सोलन शिवकुमार ने बताया कि मझगांव में रात को ऑटो रिक्शा में आग लगने की शिकायत मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपियों का पता नहीं लग पाया है.