ETV Bharat / state

सोलन में कोरोना का कहर, 33 नए पॉजिटिव मामले आए सामने - जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन

सोलन में एक साथ कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. इनमे से में दो मामले अर्की से, दो मामले झाड़माजरी और 29 मामले टेक्सटाइल कंपनी नालागढ़ से सामने आए हैं.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:59 PM IST

सोलन: गुरुवार को सोलन में एक साथ कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. इनमे से में दो मामले अर्की से, दो मामले झाड़माजरी और 29 मामले टेक्सटाइल कंपनी नालागढ़ से सामने आए हैं.

मुंबई से लौटे कम्पनी मैनेजर के सम्पर्क में आये 29 लोग

नालागढ़ की टेक्सटाइल कंपनी से 29 लोग जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वो सभी कंपनी मैनेजर के संपर्क में आए थे. बीते दिनों कंपनी के मैनेजर कोरोना संक्रमित पाया गया था, वह हाल ही में मुंबई से लौटा था. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिला में कोरोना का आंकड़ा 160 पहुंच चुका है, सोलन में 59 मामले अभी भी एक्टिव हैं और अबतक 101 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

वहीं, सोलन जिला से गुरुवार को 381 व्यक्तियों के सैंपल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए थे. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 381 में से 97 सैंपल, नागरिक अस्पताल बद्दी से 80, ईएसआई काठा से 46, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 57, एमएमयू कुम्माहारहट्टी से 41, नागरिक अस्पताल अर्की से 36 और ईएसआई परवाणू से 24 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं.

कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सोलन जिला में वर्तमान में 2,584 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इन 2,584 व्यक्तियों में से 2,273 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 1,575 लोग ऐसे हैं, जिन्हें अन्य राज्योें से जिला में आने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही 698 अन्य लोग होम क्वारंटाइन हैं और 281 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं.

पढ़ें: चीनी सामान के बाद चाइनीज फूड से भी लोगों की तौबा, ग्राहकों ने फास्ट फूड से मोड़ा मुंह

सोलन: गुरुवार को सोलन में एक साथ कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. इनमे से में दो मामले अर्की से, दो मामले झाड़माजरी और 29 मामले टेक्सटाइल कंपनी नालागढ़ से सामने आए हैं.

मुंबई से लौटे कम्पनी मैनेजर के सम्पर्क में आये 29 लोग

नालागढ़ की टेक्सटाइल कंपनी से 29 लोग जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वो सभी कंपनी मैनेजर के संपर्क में आए थे. बीते दिनों कंपनी के मैनेजर कोरोना संक्रमित पाया गया था, वह हाल ही में मुंबई से लौटा था. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिला में कोरोना का आंकड़ा 160 पहुंच चुका है, सोलन में 59 मामले अभी भी एक्टिव हैं और अबतक 101 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

वहीं, सोलन जिला से गुरुवार को 381 व्यक्तियों के सैंपल केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजे गए थे. डाॅ. गुप्ता ने कहा कि इन 381 में से 97 सैंपल, नागरिक अस्पताल बद्दी से 80, ईएसआई काठा से 46, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से 57, एमएमयू कुम्माहारहट्टी से 41, नागरिक अस्पताल अर्की से 36 और ईएसआई परवाणू से 24 सैम्पल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे गए हैं.

कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सोलन जिला में वर्तमान में 2,584 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इन 2,584 व्यक्तियों में से 2,273 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 1,575 लोग ऐसे हैं, जिन्हें अन्य राज्योें से जिला में आने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही 698 अन्य लोग होम क्वारंटाइन हैं और 281 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं.

पढ़ें: चीनी सामान के बाद चाइनीज फूड से भी लोगों की तौबा, ग्राहकों ने फास्ट फूड से मोड़ा मुंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.