सोलन: कुमारहट्टी में हुए दर्दनाक हादसे में 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, इसमें 13 सेना के जवान और एक सिविलियन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी जवान प्रमोशन की खुशी में ढाबे में पार्टी करने गए थे लेकिन इसी दौरान ताश के पत्ते की तरह बिल्डिंग भर भरा कर गिर गई और मलबे में 42 लोग दब गए.
बता दें कि मलबे में कुल 42 लोग दबे थे जिनमें 30 आर्मी के जवान थे और 12 सिविलियन थे जिनमें आर्मी के 30 जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया है. 30 जवानों में से 13 जवानों की मौत हो गई.
सोलन हादसा: प्रमोशन की खुशी मनाने आए थे सेना के जवान, तभी 'मौत' ने दी दस्तक और चली गई 14 की जान - ईटीवी भारत
हादसे में घायल जवान घोघण नाथ ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात-चीत के दौरान बताया कि वे सभी डगशाही से ढाबे पर जेसीओ रैंक पर प्रमोट होने का जश्न मनाने के लिए कुमारहट्टी स्थित ढाबे पर आए थे. सभी असम राइफल्स के जवान हैं.
सोलन: कुमारहट्टी में हुए दर्दनाक हादसे में 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, इसमें 13 सेना के जवान और एक सिविलियन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी जवान प्रमोशन की खुशी में ढाबे में पार्टी करने गए थे लेकिन इसी दौरान ताश के पत्ते की तरह बिल्डिंग भर भरा कर गिर गई और मलबे में 42 लोग दब गए.
बता दें कि मलबे में कुल 42 लोग दबे थे जिनमें 30 आर्मी के जवान थे और 12 सिविलियन थे जिनमें आर्मी के 30 जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया है. 30 जवानों में से 13 जवानों की मौत हो गई.
Breking
Conclusion: