सोलन: फर्जी डिग्री मामले की जांच कर रही सोलन पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को तीसरी गिरफ्तारी कर ली है. सोलन पुलिस ने मानव भारती विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार अनुपमा की जमानत याचिका खारिज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में पहले से गिरफ्तार 2 लोगों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 16 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है. एसपी सोलन ने बताया कि अदालत से रजिस्ट्रार की जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. वहीं, इस विश्वविद्यालय के मालिक राजकुमार राणा ने अदालत से अपनी अग्रिम जमानत याचिका को वापस ले लिया है.
एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को राजस्थान और धर्मशाला से छापेमारी के दौरान कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं. वहीं, जब्त किए गए कंप्यूटरों को भी खंगाला जा रहा है, जिसके आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्री घोटाले को लेकर बहुत से लोग इससे जुड़े हुए हैं और आने वाले समय में और गिरफ्तारियां सामने आ सकती है.
फर्जी डिग्री घोटाले का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी राजकुमार राणा फिलहाल भूमिगत हैं. सोलन पुलिस लगातार उनके सभी ठिकानों पर डेरा डाले है. वहीं तब तक यह दस्तावेजों के आधार पर छानबीन कर राजकुमार राणा की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामला: राजकुमार राणा ने वापस ली याचिका, अनुपमा को लगा कोर्ट से झटका