ETV Bharat / state

नियमों की अवहेलना पर प्रशासन सख्त, धर्मपुर पुलिस ने काटे 32 लोगों के चालान

author img

By

Published : May 16, 2021, 8:10 AM IST

जिला सोलन के धर्मपुर में कर्फ्यू नियमों की अवेहलना पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. नियमों की अवहेलना पर पुलिस ने 32 लोगों के चालान काटे हैं. यह कार्रवाई जाबली व धर्मपुर क्षेत्र में की गई है.

photo
फोटो

कसौली/सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस सख्ती भी बरत रही है. अनावश्यक बाजार में घूमना व निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकानें खोलना दुकानदारों को अब महंगा पड़ रहा है.

32 लोगों के कटे चालान

धर्मपुर पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने पर 32 लोगों के चालान काटे हैं. यही नहीं पुलिस ने लोगों को नियमों की पालना करने की हिदायत भी दी है. यह कार्रवाई जाबली व धर्मपुर क्षेत्र में की गई है.

बेवजह घूमने वालो पर पुलिस की नजर

जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान नियमों की पालना न करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. पुलिस ने धर्मपुर में दो दुकानों से पांच हजार व अन्य दो दुकानों से पंद्रह सौ रुपये का चालान वसूला है. इसी तरह जाबली में भी चार दुकानों के चालान काटे गए हैं. इसके अलावा बिना मास्क व बेवजह एनएच पर घूमने वालों पर भी पुलिस की नजर है.

सब्जी की दुकानों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जिला सोलन में कोरोना कर्फ्यू के बीच सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ढील दी गई है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की इजाजत है. धर्मपुर में कई दुकानदार इन नियमों की अवहेलना करते हुए पाए गए. जिस पर धर्मपुर पुलिस ने चालान काटे हैं. यही नहीं सब्जी की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग व बिना मास्क के खरीददारी करने पर भी कार्रवाई की गई है.

लोगों से की अपील

थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश राय ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से पेश आएगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बेवजह घरों से बाहर न निकले व कोरोना के प्रत्येक नियमों का पालन कर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- शिमला के बड़े पुलिस अधिकारी पर महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

कसौली/सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू लगाया है. कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस सख्ती भी बरत रही है. अनावश्यक बाजार में घूमना व निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकानें खोलना दुकानदारों को अब महंगा पड़ रहा है.

32 लोगों के कटे चालान

धर्मपुर पुलिस ने नियमों की अवहेलना करने पर 32 लोगों के चालान काटे हैं. यही नहीं पुलिस ने लोगों को नियमों की पालना करने की हिदायत भी दी है. यह कार्रवाई जाबली व धर्मपुर क्षेत्र में की गई है.

बेवजह घूमने वालो पर पुलिस की नजर

जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान नियमों की पालना न करने वालों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. पुलिस ने धर्मपुर में दो दुकानों से पांच हजार व अन्य दो दुकानों से पंद्रह सौ रुपये का चालान वसूला है. इसी तरह जाबली में भी चार दुकानों के चालान काटे गए हैं. इसके अलावा बिना मास्क व बेवजह एनएच पर घूमने वालों पर भी पुलिस की नजर है.

सब्जी की दुकानों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

जिला सोलन में कोरोना कर्फ्यू के बीच सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ढील दी गई है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की इजाजत है. धर्मपुर में कई दुकानदार इन नियमों की अवहेलना करते हुए पाए गए. जिस पर धर्मपुर पुलिस ने चालान काटे हैं. यही नहीं सब्जी की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग व बिना मास्क के खरीददारी करने पर भी कार्रवाई की गई है.

लोगों से की अपील

थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश राय ने कहा कि नियमों की अवहेलना करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. ऐसे लोगों से प्रशासन सख्ती से पेश आएगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बेवजह घरों से बाहर न निकले व कोरोना के प्रत्येक नियमों का पालन कर सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- शिमला के बड़े पुलिस अधिकारी पर महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.