मॉस्को: अपदस्थ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असद को कथित तौर पर जहर देने की कोशिश की गई है. विद्रोहियों द्वारा सत्ता से हटाए गए पूर्व नेता पिछले साल 8 दिसंबर से मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा में हैं.
हालांकि, रूस में एक पूर्व जासूस द्वारा संचालित जनरल एसवीआर नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार, असद रविवार को बीमार पड़ गए. उन्होंने चिकित्सा सहायता मांगी और फिर उन्हें तेज खांसी और घुटन सी होने लगी. अकाउंट ने दावा किया है कि, बशर अल असद की हत्या का प्रयास किया गया था.
बताया जाता है कि, असद का उनके अपार्टमेंट में इलाज किया गया था और सोमवार तक उनकी हालत स्थिर हो गई थी. टेस्ट के दौरान उनके शरीर में जहर होने की बात कही गई. हालांकि, सीरिया या मॉस्को की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
दूसरी तरफ विभिन्न समाचार आउटलेट्स की रिपोर्टों के अनुसार, असद सरकार के पतन के बाद देश के भविष्य पर चर्चा के लिए 4 और 5 जनवरी को दमिश्क में सीरियाई राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. अरब देश में नाटकीय सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला अखिल-राष्ट्रीय सम्मेलन होगा.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आयोजकों ने देश के अंदर और बाहर से लगभग 1,200 सीरियाई लोगों को आमंत्रित करने की योजना बनाई है, साथ ही प्रत्येक प्रांत से 70 से 100 अतिरिक्त प्रतिनिधि भी बुलाए जाएंगे, जो विभिन्न सामाजिक समूहों से होंगे. सम्मेलन में एक संवैधानिक मसौदा समिति की स्थापना और एक महीने के अंदर नई सरकार के गठन का प्रस्ताव भी रखा जाएगा.
हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में एक सैन्य गठबंधन ने 27 नवंबर को उत्तरी सीरिया से एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया था। इसने दक्षिण की ओर बढ़ते हुए राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया और 12 दिन के भीतर पूर्व सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को उखाड़ फेंका.
ये भी पढ़ें: कहां गई बशर अल असद की फ्लाइट? सोशल मीडिया पर विमान दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा, सीरिया से भाग रहे थे राष्ट्रपति