ETV Bharat / sports

भारत नहीं पहुंचेगा WTC के फाइनल में! सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खराब आंकड़े बयान कर रहे हैं सब कुछ - TEAM INDIA IN SCG

भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से केवल एक ही में ही उसे जीत मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 2, 2025, 9:12 PM IST

हैदराबाद: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और अंतिम टेस्ट में 3 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. यह मैच WTC फाइनल के लिए बहुत अहम है और इसी मैच पर भारतीय फैंस की उम्मीदें टिकी हुई है. क्योंकि अगर भारत को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बने रहना है तो हर हाल में सिडनी टेस्ट को जीतना होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत दरकार है.

भारत का करो या मरो वाला यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इस ग्राउंड पर भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. यहां पर खेले अपने 13 मैचों में से उन्होंने केवल एक ही मैच में जीत दर्ज की है. जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा और सात मैच ड्रॉ रहे थे.

सिडनी में भारतीय टीम ने अपने पिछले तीन मैच ड्रॉ खेला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पहला मैच 1948 में खेला गया था, लेकिन मौसम की मार के कारण यह मैच ड्रॉ हो गया था. भारत की एकमात्र जीत 1978 में हुई थी, जब इरापल्ली प्रसन्ना ने आठ विकेट लिए थे, जिससे मेहमान टीम को एक पारी और दो रन से जीत मिली थी.

सचिन तेंदुलकर सिडनी में 157 की औसत से 785 रन बनाकर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अनिल कुंबले 32.95 की औसत से 20 आउट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मेन इन ब्लू ने सिडनी में अपना सर्वोच्च स्कोर 2004 में 705/7 बनाया था, जब तेंदुलकर ने 241 और वीवीएस लक्ष्मण ने 178 रन बनाए थे.

टेस्ट मैचों में IND vs AUS के हेड टू हेड

  • कुल मैच: 111
  • ऑस्ट्रेलिया ने जीता: 47
  • भारत ने जीता: 33
  • ड्रॉ: 30
  • टाई: 1
  • ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की घरेलू टेस्ट जीत: 23
  • भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टेस्ट जीत: 32
  • ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की विदेशी टेस्ट जीत: 10
  • भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया की विदेशी टेस्ट जीत: 14

ये भी पढ़ें

सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा ड्रॉप! किस के हाथ में भारतीय टीम की कमान ? कोहली या बुमराह

हैदराबाद: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और अंतिम टेस्ट में 3 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. यह मैच WTC फाइनल के लिए बहुत अहम है और इसी मैच पर भारतीय फैंस की उम्मीदें टिकी हुई है. क्योंकि अगर भारत को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बने रहना है तो हर हाल में सिडनी टेस्ट को जीतना होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत दरकार है.

भारत का करो या मरो वाला यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इस ग्राउंड पर भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. यहां पर खेले अपने 13 मैचों में से उन्होंने केवल एक ही मैच में जीत दर्ज की है. जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा और सात मैच ड्रॉ रहे थे.

सिडनी में भारतीय टीम ने अपने पिछले तीन मैच ड्रॉ खेला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पहला मैच 1948 में खेला गया था, लेकिन मौसम की मार के कारण यह मैच ड्रॉ हो गया था. भारत की एकमात्र जीत 1978 में हुई थी, जब इरापल्ली प्रसन्ना ने आठ विकेट लिए थे, जिससे मेहमान टीम को एक पारी और दो रन से जीत मिली थी.

सचिन तेंदुलकर सिडनी में 157 की औसत से 785 रन बनाकर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अनिल कुंबले 32.95 की औसत से 20 आउट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मेन इन ब्लू ने सिडनी में अपना सर्वोच्च स्कोर 2004 में 705/7 बनाया था, जब तेंदुलकर ने 241 और वीवीएस लक्ष्मण ने 178 रन बनाए थे.

टेस्ट मैचों में IND vs AUS के हेड टू हेड

  • कुल मैच: 111
  • ऑस्ट्रेलिया ने जीता: 47
  • भारत ने जीता: 33
  • ड्रॉ: 30
  • टाई: 1
  • ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की घरेलू टेस्ट जीत: 23
  • भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टेस्ट जीत: 32
  • ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की विदेशी टेस्ट जीत: 10
  • भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया की विदेशी टेस्ट जीत: 14

ये भी पढ़ें

सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा ड्रॉप! किस के हाथ में भारतीय टीम की कमान ? कोहली या बुमराह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.