हैदराबाद: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और अंतिम टेस्ट में 3 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. यह मैच WTC फाइनल के लिए बहुत अहम है और इसी मैच पर भारतीय फैंस की उम्मीदें टिकी हुई है. क्योंकि अगर भारत को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बने रहना है तो हर हाल में सिडनी टेस्ट को जीतना होगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत दरकार है.
भारत का करो या मरो वाला यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इस ग्राउंड पर भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. यहां पर खेले अपने 13 मैचों में से उन्होंने केवल एक ही मैच में जीत दर्ज की है. जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा और सात मैच ड्रॉ रहे थे.
📍 Sydney
— BCCI (@BCCI) January 2, 2025
𝗔𝗹𝗹 𝗦𝗲𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝘁𝗵𝗲 5⃣𝘁𝗵 & 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹 𝗧𝗲𝘀𝘁! 👍 👍#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/zJ02MmpAST
सिडनी में भारतीय टीम ने अपने पिछले तीन मैच ड्रॉ खेला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पहला मैच 1948 में खेला गया था, लेकिन मौसम की मार के कारण यह मैच ड्रॉ हो गया था. भारत की एकमात्र जीत 1978 में हुई थी, जब इरापल्ली प्रसन्ना ने आठ विकेट लिए थे, जिससे मेहमान टीम को एक पारी और दो रन से जीत मिली थी.
सचिन तेंदुलकर सिडनी में 157 की औसत से 785 रन बनाकर भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अनिल कुंबले 32.95 की औसत से 20 आउट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मेन इन ब्लू ने सिडनी में अपना सर्वोच्च स्कोर 2004 में 705/7 बनाया था, जब तेंदुलकर ने 241 और वीवीएस लक्ष्मण ने 178 रन बनाए थे.
टेस्ट मैचों में IND vs AUS के हेड टू हेड
- कुल मैच: 111
- ऑस्ट्रेलिया ने जीता: 47
- भारत ने जीता: 33
- ड्रॉ: 30
- टाई: 1
- ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की घरेलू टेस्ट जीत: 23
- भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टेस्ट जीत: 32
- ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की विदेशी टेस्ट जीत: 10
- भारत के विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया की विदेशी टेस्ट जीत: 14