ETV Bharat / state

कोरोना संकट: हेल्पलाइन 1077 को नेता प्रतिपक्ष ने बताया बेकार, सरकार को दी ये सलाह - curfew in himachal

हेल्पलाइन नंबर पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल खड़े किए हैं और लोगों की समस्याओं के समाधान न होने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने हेल्पलाइन नंबर तो जारी किया है, लेकिन ये प्रभावशाली नहीं है. '

leader of opposition raised questions on helpline 1077
मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 12:24 PM IST

शिमला: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लोगों की मदद के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1077 जारी किया है. जहां लोग कर्फ्यू पास के अलावा अन्य मदद के लिए सरकार और प्रशासन तक अपनी समस्या पहुंचा सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल खड़े किए हैं और लोगों की समस्याओं के समाधान न होने का आरोप लगाया है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने हेल्पलाइन नंबर तो जारी किया है, लेकिन ये प्रभावशाली नहीं है. इस हेल्पलाइन पर फोन करने से लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबरों को वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रखा जाना चाहिए ताकि ये प्रभावशाली तरीके से काम कर सके. इस संकट की घड़ी में कई लोग बाहरी राज्यों से फोन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उन अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से बात करनी चाहिए.

वीडियो.

प्रदेश सरकार को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इस स्थिति में सरकार को 'हंगर हेल्पलाइन' भी शुरू करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंद तक मदद पहुंच सके. सरकार को चाहिए कि हेल्पलाइन पर लोगों को तुरंत मदद मिलनी चाहिए. सरकार को लोगों के घरों तक राशन और सब्जियां पहुंचानी चाहिए. सरकार को अपनी व्यवस्थाएं सही करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सामने आया कोरोना का एक और मामला, 28 हुई संख्या

शिमला: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हिमाचल में कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में लोगों की मदद के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 1077 जारी किया है. जहां लोग कर्फ्यू पास के अलावा अन्य मदद के लिए सरकार और प्रशासन तक अपनी समस्या पहुंचा सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सवाल खड़े किए हैं और लोगों की समस्याओं के समाधान न होने का आरोप लगाया है.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार ने हेल्पलाइन नंबर तो जारी किया है, लेकिन ये प्रभावशाली नहीं है. इस हेल्पलाइन पर फोन करने से लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबरों को वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रखा जाना चाहिए ताकि ये प्रभावशाली तरीके से काम कर सके. इस संकट की घड़ी में कई लोग बाहरी राज्यों से फोन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में उन अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों से बात करनी चाहिए.

वीडियो.

प्रदेश सरकार को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि इस स्थिति में सरकार को 'हंगर हेल्पलाइन' भी शुरू करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंद तक मदद पहुंच सके. सरकार को चाहिए कि हेल्पलाइन पर लोगों को तुरंत मदद मिलनी चाहिए. सरकार को लोगों के घरों तक राशन और सब्जियां पहुंचानी चाहिए. सरकार को अपनी व्यवस्थाएं सही करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सामने आया कोरोना का एक और मामला, 28 हुई संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.