बद्दी: हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिले के बद्दी स्थित हरसोरिया हेल्थ केयर कंपनी (Harsoria Healthcare Company) का फॉरेंसिक टीम ने दौरा किया. इस दौरान टीम ने आवश्यक सुबूत जुटाए. पुलिस ने कामगार की मौत होने पर कंपनी के खिलाफ 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
कंपनी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज
बता दें कि 14 जून को हरसोरिया हेल्थकेयर कंपनी (Harsoria Healthcare Company) में अचानक आग (Fire In Factory) लग गई थी. आग बेसमेंट में लगी थी. कंपनी में तीन सौ कामगारों को सुरक्षित बचा लिया गया था, लेकिन जहां पर आग लगी वहां पर चार कामगार बुरी तरह से झुलस गए थे. जिसमें एक कामगार अजय की मौत के बाद पुलिस ने कंपनी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
फॉरेसिंक टीम ने कंपनी का किया निरीक्षण
उधर, फॉरेंसिक टीम ने प्रभारी डॉ. नीलम के नेतृत्व में घटनास्थल का दौरा किया और कई स्थानों से सैंपल भी लिए. उन्होंने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट (Sample Report) आने के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं, जल्द रिपोर्ट आ जाएगी. वहीं, अन्य 3 कामगारों में से 1 कामगार की हालत गंभीर है. अन्य 2 कामगार फिलहाल खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें- COVID UPDATE: देशभर में 73 दिनों बाद एक्टिव केस 8 लाख से कम, हिमाचल में भी कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी