ETV Bharat / state

नगर परिषद नालागढ़: 5 सीटों पर भाजपा और 3 सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का कब्जा - Solan latest News

सोलन जिला की नगर परिषद नालागढ़ के 08 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर-1 से शालिनी शर्मा को विजयी घोषित किया गया है.

BJP in 5 out of 9 seats in Nagnagar Parishad Nalagarh
फोटो
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:57 PM IST

सोलन: नगर परिषद नालागढ़ के 08 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यह जानकारी नगर परिषद नालागढ़ के निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने दी.

वार्ड नंबर 1 से शालिनी शर्मा विजयी

महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर 01 में कुल 689 मत पड़े. इनमें से भाजपा की शालिनी शर्मा को 353 और कांग्रेस की शहनाज बेगम को 330 मत प्राप्त हुए और नोटा को 06 मत दिए गए. वार्ड नंबर 01 से शालिनी शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 02 से वंदना बंसल विजयी

वार्ड नंबर 02 में कुल 664 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस की प्रेम लता को 216, मीना कुमारी को 33, वंदना बंसल को 254 और भाजपा की सुनीता देवी को 157 मत प्राप्त हुए, नोटा को 04 मत दिए गए. वार्ड नंबर 02 से वंदना बंसल को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 03 से रीना देवी विजयी

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर 03 में कुल 929 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस की रीना देवी को 558, विमला को 159 और भाजपा की शशि बाला को 203 मत प्राप्त हुए. नोटा को 09 मत दिए गए. वार्ड नंबर 03 से रीना देवी को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 04 से संजीव कुमार विजयी

महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि वार्ड नंबर 04 में कुल 573 मत पड़े. इनमें से अफ्जद खान 73, जगजीवन वर्मा को 19, प्रियवर्त शर्मा को 80, कांग्रेस के मनोज कुमार वर्मा को 118, भाजपा के संजीव कुमार को 226 और एक अन्य प्रत्याशी संजीव कुमार को 55 मत प्राप्त हुए. नोटा को 02 मत दिए गए. वार्ड नंबर 04 से संजीव कुमार, सुपुत्र कृष्ण कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 05 से अलका वर्मा विजयी

महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि वार्ड नंबर 05 में कुल 602 मत पड़े. इनमें से भाजपा के अतुल शर्मा को 243, कांग्रेस की अलका वर्मा को 272 और सौरभ जैन को 86 मत प्राप्त हुए. नोटा को 01 मत दिया गया. वार्ड नंबर 05 से अलका वर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 06 से महेश कुमार गौतम विजयी

महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि वार्ड नंबर 06 में कुल 560 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस के नित्यानंद शर्मा को 243 और भाजपा के महेश कुमार गौतम को 311 मत पड़े. नोटा को 06 मत दिए गए. वार्ड नंबर 06 से महेश कुमार गौतम को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 07 से अमरेंद्र सिंह भिंडर विजयी

वार्ड नंबर 07 में कुल 773 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस के अमरेंदर सिंह भिंडर को 318, गुरदयाल सिंह को 11, गुरविन्द्र कुमार 213, भाजपा के राकेश गौतम को 105 तथा रजत शर्मा को 125 मत प्राप्त हुए. नोटा को 01 मत दिया गया. वार्ड नंबर 07 से अमरेंद्र सिंह भिंडर को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 08 से सहर शर्मा विजयी

वार्ड नंबर 08 में कुल 660 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस के बलदेव मल्होत्रा को 281, राजीव कुमार को 18, ललित कुमार को 53 और भाजपा के सहर शर्मा को 304 मत प्राप्त हुए, नोटा को 04 मत दिए गए. वार्ड नंबर 08 से सहर शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया. वार्ड नंबर 09 से तारा अवस्थी को पहले ही निर्विरोध चुना गया है.

ये भी पढ़ेंः- पर्यटकों ने रिज मैदान पर किसान आंदोलन के समर्थन में की नारेबाजी, पुलिस ने लिया हिरासत में

सोलन: नगर परिषद नालागढ़ के 08 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यह जानकारी नगर परिषद नालागढ़ के निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने दी.

वार्ड नंबर 1 से शालिनी शर्मा विजयी

महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर 01 में कुल 689 मत पड़े. इनमें से भाजपा की शालिनी शर्मा को 353 और कांग्रेस की शहनाज बेगम को 330 मत प्राप्त हुए और नोटा को 06 मत दिए गए. वार्ड नंबर 01 से शालिनी शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 02 से वंदना बंसल विजयी

वार्ड नंबर 02 में कुल 664 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस की प्रेम लता को 216, मीना कुमारी को 33, वंदना बंसल को 254 और भाजपा की सुनीता देवी को 157 मत प्राप्त हुए, नोटा को 04 मत दिए गए. वार्ड नंबर 02 से वंदना बंसल को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 03 से रीना देवी विजयी

निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड नंबर 03 में कुल 929 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस की रीना देवी को 558, विमला को 159 और भाजपा की शशि बाला को 203 मत प्राप्त हुए. नोटा को 09 मत दिए गए. वार्ड नंबर 03 से रीना देवी को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 04 से संजीव कुमार विजयी

महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि वार्ड नंबर 04 में कुल 573 मत पड़े. इनमें से अफ्जद खान 73, जगजीवन वर्मा को 19, प्रियवर्त शर्मा को 80, कांग्रेस के मनोज कुमार वर्मा को 118, भाजपा के संजीव कुमार को 226 और एक अन्य प्रत्याशी संजीव कुमार को 55 मत प्राप्त हुए. नोटा को 02 मत दिए गए. वार्ड नंबर 04 से संजीव कुमार, सुपुत्र कृष्ण कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 05 से अलका वर्मा विजयी

महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि वार्ड नंबर 05 में कुल 602 मत पड़े. इनमें से भाजपा के अतुल शर्मा को 243, कांग्रेस की अलका वर्मा को 272 और सौरभ जैन को 86 मत प्राप्त हुए. नोटा को 01 मत दिया गया. वार्ड नंबर 05 से अलका वर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 06 से महेश कुमार गौतम विजयी

महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि वार्ड नंबर 06 में कुल 560 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस के नित्यानंद शर्मा को 243 और भाजपा के महेश कुमार गौतम को 311 मत पड़े. नोटा को 06 मत दिए गए. वार्ड नंबर 06 से महेश कुमार गौतम को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 07 से अमरेंद्र सिंह भिंडर विजयी

वार्ड नंबर 07 में कुल 773 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस के अमरेंदर सिंह भिंडर को 318, गुरदयाल सिंह को 11, गुरविन्द्र कुमार 213, भाजपा के राकेश गौतम को 105 तथा रजत शर्मा को 125 मत प्राप्त हुए. नोटा को 01 मत दिया गया. वार्ड नंबर 07 से अमरेंद्र सिंह भिंडर को निर्वाचित घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 08 से सहर शर्मा विजयी

वार्ड नंबर 08 में कुल 660 मत पड़े. इनमें से कांग्रेस के बलदेव मल्होत्रा को 281, राजीव कुमार को 18, ललित कुमार को 53 और भाजपा के सहर शर्मा को 304 मत प्राप्त हुए, नोटा को 04 मत दिए गए. वार्ड नंबर 08 से सहर शर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया. वार्ड नंबर 09 से तारा अवस्थी को पहले ही निर्विरोध चुना गया है.

ये भी पढ़ेंः- पर्यटकों ने रिज मैदान पर किसान आंदोलन के समर्थन में की नारेबाजी, पुलिस ने लिया हिरासत में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.