सोलन: जिला सोलन के मॉल रोड में खुली और गंदी नालियों से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इन नालियों से आने वाली बदबू के कारण लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो चुका है साथ ही शहर में आने वाले पर्यटकों का सामना गंदगी के साथ हो रहा है. वहीं, शहर के पुराने उपायुक्त चौक के पास की नालियों को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नगर परिषद अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है.
इस ज्ञापन में लोगों ने बताया कि उपायुक्त चौक के पास नालियां खुली पड़ी हैं, जहां से हमेशा गंदा पानी बहता रहता है. इससे हमेशा दुर्गंध आती रहती है. मॉल रोड के दुकानदारों ने कहा कि मॉल रोड सोलन शहर की शान है, लेकिन नगर परिषद की अनदेखी के चलते इन ये गंदा होता जा रहा है.
दुकानदारों का कहना है नालियां हमेशा ब्लॉक रहती है. इस कारण पानी सीधा सड़क पर आ जाता है. साथ ही सारा दिन यहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द नगर परिषद इस समस्या का समाधान नहीं करती है तो आसपास के दुकानदारों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है: नालागढ़ में पुलिस ने नशे को लेकर चलाया जागरूकता अभियान