सोलन: विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा पंचायत स्तर पर होने वाले चुनाव के लिए कमर कसने लगी है. बुधवार को भाजपा कार्यालय सोलन में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य की अगुवाई में की गई. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर बैठक में परिचय कर शुरू की गई.
बैठक में प्रदेश सरकार के 2 सालों के बारे में हुए विकास को जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गयी. बैठक में देश और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों को उन लोगों द्वारा पहुंचाने के लिए और विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम करवाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए.
वहीं, आगामी नगर परिषद और पंचायत चुनावों के लिए भी रणनीति बनाई गई, जिसमें मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को लोगों तक जागरूकता फैलाने के लिए रणनीति तैयार की गई और एक जुट होने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए.
इस बैठक में जिला अध्यक्ष आशुतोष वैद्य, स्थानीय मंत्री और प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री राजीव सैजल, दुन विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी प्रदेश भाजपा सचिव रतन सिंह पाल, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया,पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लापता हुए कांगड़ा के युवक का अब तक कोई सुराग नहीं, परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार