नाहन: हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर कालाअंब क्षेत्र में एक कामगार से चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर 77 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है. वारदात कालाअंब में हरियाणा की सीमा में सामने आई है, लिहाजा हिमाचल के सिरमौर जिले की कालाअंब पुलिस ने शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को हरियाणा पुलिस में दर्ज कराने की बात कही है.
दो व्यक्तियों ने बातों में उलझाया : जानकारी के अनुसार कालाअंब की एक एलपीजी सिलेंडर बनाने वाली कंपनी के ठेकेदार के पास कार्यरत कामगार राकेश कुमार बैंक से पैसे निकलवाने गया था. राकेश कुमार ने बताया कि बैंक में पहले से ही 2 अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे. इसी बीच उसने बैंक ऑफ बड़ौदा की कालाअंब शाखा से 77 हजार रुपए निकाले. जैसे ही बैंक से बाहर आया, तो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे अपनी बातों में उलझाया और चाय पिलाने ले गए.
चाय पीते ही अचेत हो गया: राकेश के अनुसार चाय पीने के बाद वह अचेत हो गया, जिसके बाद उसे कुछ पता नहीं चला कि उसके साथ क्या हुआ. उसके बाद शाम करीब 6 बजे उसके परिजनों ने उसकी तलाश की, तो वह कालाअंब (हरियाणा) क्षेत्र में नारायणगढ़ सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के पास वीरान खेत में अचेत अवस्था में पड़ा मिला. इसके बाद कालाअंब के एक क्लिनिक में उपचार के लिए ले गए और उसे अगले दिन होश आया.
शिकायत मिली है: लिहाजा यह सारा मामला सिरमौर जिले की कालाअंब पुलिस के संज्ञान में लाया गया. जांच के बाद पता चला कि यह मामला हरियाणा पुलिस के क्षेत्र में आता है. इस मामले में कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ एमएस चौहान ने बताया कि शिकायत मिली है, लेकिन उक्त घटना हरियाणा क्षेत्र में हुई है. ऐसे में शिकायतकर्ता को हरियाणा पुलिस में मामला दर्ज करवाने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें : 6 पायलटों ने फर्जी प्रमाणपत्र से बनवाए थे लाइसेंस, पर्यटन विभाग ने उड़ान भरने पर लगाई रोक