ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस ने थार गाड़ी का काटा 1.05 लाख का चालान, शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा वाहन मालिक - THAR VEHICLE CHALAN MANDI

भाजयुमो नेता की मॉडिफाई थार का हिमाचल में एसएचओ ने 1 लाख का चालान कर दिया. वाहन मालिक ने SHO पर रंजिश के आरोप लगाए.

थार गाड़ी का एक लाख रुपये से अधिक का चालान
थार गाड़ी का एक लाख रुपये से अधिक का चालान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 8:00 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 8:35 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों एक गाड़ी का चालान सुर्खियों में बना हुआ है. मंडी जिला पुलिस ने एक गाड़ी का चालान काटा है जिसकी शिकायत लेकर वाहन मालिक एसपी मंडी साक्षी वर्मा के पास जा पहुंचा और चालान काटने वाले एसएचओ की शिकायत कर दी. शिकायतकर्ता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष है. मंडी पुलिस ने एक गाड़ी का 1 लाख 5500 रुपये का चालान कर दिया. यह चालान थार गाड़ी का काटा गया है जिसमें 1 लाख रुपये का चालान गाड़ी के मॉडिफिकेशन को लेकर काटा गया है और पांच हजार रुपये का चालान पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर और 500 रुपये का चालान गाड़ी की RC ना होने पर काटा गया है. यह जानकारी चालान की कॉपी से मिली है.

शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा वाहन मालिक (ETV Bharat)

बीते 5 दिसंबर को हुआ चालान

वाहन मालिक चंद्र मणी ने कहा "बीती 5 दिसंबर को मेरी गाड़ी का चालान काटा गया. दो घंटे तक एसएचओ ने मेरे घर के पास मेरा इंतजार किया और जब मैं आया तो मेरा गाड़ी का चालान काट दिया. आपसी रंजिश के कारण एसएचओ ने मेरे साथ दुर्व्यवहार भी किया."

चालान का पर्चा
चालान का पर्चा (ETV Bharat)

मेरे करीबियों के भी किए चालान

चंद्र मणी ने आरोप लगाते हुए कहा "एसएचओ ने बीते 2 महीनों में मेरे करीबी 20 लोगों की गाड़ियों के चालान कर दिए. कांग्रेसी नेताओं के दबाव के चलते एसएचओ ने गाड़ियों को फोन करके मंगवाया और फिर चालान किए और मेरे सवाल खड़ा करने पर एसएचओ ने मुझे हवालात में डालने की भी धमकी दी."

एसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचा वाहन मालिक
एसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचा वाहन मालिक (ETV Bharat)

वाहन मालिक ने गाड़ी में लगवाए थे एलॉय व्हील

वाहन मालिक ने कहा मैंने गाड़ी में केवल एलॉय व्हील लगाए थे. एसएचओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में और भी गाड़ियां घूम रहीं हैं जो मॉडिफाइ हैं लेकिन पुलिस ने उनका चालान नहीं किया.

थार गाड़ी का हुआ चालान
थार गाड़ी का हुआ चालान (ETV Bharat)

मामले की शिकायत मिलने पर एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया वाहन मालिक ने अपनी समस्याएं बताई हैं. मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी और कानून के नियमों के तहत एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में खाते से नहीं होगी छेड़छाड़, एजेंट-कर्मचारी नहीं कर पाएगा हेराफेरी, रखें इन बातों का ध्यान

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 IPS समेत 4 HPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

मंडी: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों एक गाड़ी का चालान सुर्खियों में बना हुआ है. मंडी जिला पुलिस ने एक गाड़ी का चालान काटा है जिसकी शिकायत लेकर वाहन मालिक एसपी मंडी साक्षी वर्मा के पास जा पहुंचा और चालान काटने वाले एसएचओ की शिकायत कर दी. शिकायतकर्ता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष है. मंडी पुलिस ने एक गाड़ी का 1 लाख 5500 रुपये का चालान कर दिया. यह चालान थार गाड़ी का काटा गया है जिसमें 1 लाख रुपये का चालान गाड़ी के मॉडिफिकेशन को लेकर काटा गया है और पांच हजार रुपये का चालान पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ना होने पर और 500 रुपये का चालान गाड़ी की RC ना होने पर काटा गया है. यह जानकारी चालान की कॉपी से मिली है.

शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा वाहन मालिक (ETV Bharat)

बीते 5 दिसंबर को हुआ चालान

वाहन मालिक चंद्र मणी ने कहा "बीती 5 दिसंबर को मेरी गाड़ी का चालान काटा गया. दो घंटे तक एसएचओ ने मेरे घर के पास मेरा इंतजार किया और जब मैं आया तो मेरा गाड़ी का चालान काट दिया. आपसी रंजिश के कारण एसएचओ ने मेरे साथ दुर्व्यवहार भी किया."

चालान का पर्चा
चालान का पर्चा (ETV Bharat)

मेरे करीबियों के भी किए चालान

चंद्र मणी ने आरोप लगाते हुए कहा "एसएचओ ने बीते 2 महीनों में मेरे करीबी 20 लोगों की गाड़ियों के चालान कर दिए. कांग्रेसी नेताओं के दबाव के चलते एसएचओ ने गाड़ियों को फोन करके मंगवाया और फिर चालान किए और मेरे सवाल खड़ा करने पर एसएचओ ने मुझे हवालात में डालने की भी धमकी दी."

एसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचा वाहन मालिक
एसपी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुंचा वाहन मालिक (ETV Bharat)

वाहन मालिक ने गाड़ी में लगवाए थे एलॉय व्हील

वाहन मालिक ने कहा मैंने गाड़ी में केवल एलॉय व्हील लगाए थे. एसएचओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में और भी गाड़ियां घूम रहीं हैं जो मॉडिफाइ हैं लेकिन पुलिस ने उनका चालान नहीं किया.

थार गाड़ी का हुआ चालान
थार गाड़ी का हुआ चालान (ETV Bharat)

मामले की शिकायत मिलने पर एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया वाहन मालिक ने अपनी समस्याएं बताई हैं. मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी और कानून के नियमों के तहत एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में खाते से नहीं होगी छेड़छाड़, एजेंट-कर्मचारी नहीं कर पाएगा हेराफेरी, रखें इन बातों का ध्यान

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 2 IPS समेत 4 HPS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Last Updated : Jan 6, 2025, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.