नाहन: वन मंडल पांवटा साहिब में डिप्टी रेंजर व फॉरेस्ट गार्ड पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस ने 34 वर्षीय आरोपी मनावर अली निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी मौजूदा समय में उपमंडल पांवटा साहिब के मिश्रवाला में रह रहा था. बता दें कि पांवटा साहिब वन मंडल की बहराल बीट में गश्त के दौरान वन माफिया ने डिप्टी रेंजर व फॉरेस्ट गार्ड पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. जब डिप्टी रेंजर व फॉरेस्ट गार्ड वन माफिया की गाड़ी का पीछा कर रहे थे. इस दौरान वन माफिया ने वारदात को अंजाम दिया. घटना में फॉरेस्ट गार्ड अमरीक सिंह बुरी तरह से घायल हुए. वहीं डिप्टी रेंजर रघुवीर शरण को भी चोटें आईं. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. अभी इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध तौर पर आरोपी की गिरफ्तारी की है.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है और इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.