नाहनः कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम नेता कन्हैया कुमार पर खूब प्यार लुटाया. सिद्धू ने कन्हैया कुमार की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें मंच से कई बार 'आई लव यू बेटा' कहा.
सिद्धू ने कन्हैया कुमार को मंच से आई लव यू बेटा कहते हुए कहा कि पार्टियां चाहे कोई भी हो, लेकिन हम सभी विचारधारा पर लड़ रहे हैं. सिद्धू ने कहा कि मेरी आवाज यदि कन्हैया कुमार तक पहुंचे, तो जरूर पहुंचनी चाहिए, फिर चाहे वह दूसरी ही पार्टी में क्यों न हो. जिसमें सच बोलने का मादा हो, मोदी को खड़काने का मादा हो, मैं उसकी तारीफ करता हूं. कन्हैया कुमार जैसे लोग आज भी मोदी के सामने खड़े हैं.
सिद्धू ने कहा कि भाग्य की विडंबना देखो, बीजेपी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है. मोदी फौज के नाम पर वोट मांग रहा है. मुद्दों के नाम पर नहीं. सिद्धू ने फिर एक बार शायराना अंदाज में कहा कि सुना है सरहदों पर तनाव है, जरा पता तो करो कि चुनाव है. अब मोदी बता दो करोड़ युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दी. मोदी न इधर की बात कर, न उधर की.