ETV Bharat / state

सिद्धू ने मोदी को कहा दलाल, कन्हैया पर लुटाया प्यार, बोला I Love You..I Love You..I Love You - नाहन

सिद्धू ने पीएम मोदी पर अपना ताबड़तोड़ हमला जारी रखते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र को डंडा तंत्र, गुंडा तंत्र, भय तंत्र, बना दिया है. कन्हैया कुमार को याद करते हुए सिद्धू ने कहा कि मोदी के इस तंत्र को एक लड़के ने हिला कर रख दिया है इसलिए आई लव यू बेटा.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : May 16, 2019, 10:28 AM IST

नाहनः कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम नेता कन्हैया कुमार पर खूब प्यार लुटाया. सिद्धू ने कन्हैया कुमार की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें मंच से कई बार 'आई लव यू बेटा' कहा.

सिद्धू ने कन्हैया कुमार को मंच से आई लव यू बेटा कहते हुए कहा कि पार्टियां चाहे कोई भी हो, लेकिन हम सभी विचारधारा पर लड़ रहे हैं. सिद्धू ने कहा कि मेरी आवाज यदि कन्हैया कुमार तक पहुंचे, तो जरूर पहुंचनी चाहिए, फिर चाहे वह दूसरी ही पार्टी में क्यों न हो. जिसमें सच बोलने का मादा हो, मोदी को खड़काने का मादा हो, मैं उसकी तारीफ करता हूं. कन्हैया कुमार जैसे लोग आज भी मोदी के सामने खड़े हैं.

पांवटा साहिब में नवजोत सिंह सिद्धू

सिद्धू ने कहा कि भाग्य की विडंबना देखो, बीजेपी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है. मोदी फौज के नाम पर वोट मांग रहा है. मुद्दों के नाम पर नहीं. सिद्धू ने फिर एक बार शायराना अंदाज में कहा कि सुना है सरहदों पर तनाव है, जरा पता तो करो कि चुनाव है. अब मोदी बता दो करोड़ युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दी. मोदी न इधर की बात कर, न उधर की.

पढ़ेः हाटी-रेलवे के मुद्दे पर सिद्धू ने राजनाथ-अनुराग को घेरा, कहा- अंधा गुरु बहरा चेला दोनों नरक में ठेलम ठेला

नाहनः कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम नेता कन्हैया कुमार पर खूब प्यार लुटाया. सिद्धू ने कन्हैया कुमार की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें मंच से कई बार 'आई लव यू बेटा' कहा.

सिद्धू ने कन्हैया कुमार को मंच से आई लव यू बेटा कहते हुए कहा कि पार्टियां चाहे कोई भी हो, लेकिन हम सभी विचारधारा पर लड़ रहे हैं. सिद्धू ने कहा कि मेरी आवाज यदि कन्हैया कुमार तक पहुंचे, तो जरूर पहुंचनी चाहिए, फिर चाहे वह दूसरी ही पार्टी में क्यों न हो. जिसमें सच बोलने का मादा हो, मोदी को खड़काने का मादा हो, मैं उसकी तारीफ करता हूं. कन्हैया कुमार जैसे लोग आज भी मोदी के सामने खड़े हैं.

पांवटा साहिब में नवजोत सिंह सिद्धू

सिद्धू ने कहा कि भाग्य की विडंबना देखो, बीजेपी मोदी के नाम पर वोट मांग रही है. मोदी फौज के नाम पर वोट मांग रहा है. मुद्दों के नाम पर नहीं. सिद्धू ने फिर एक बार शायराना अंदाज में कहा कि सुना है सरहदों पर तनाव है, जरा पता तो करो कि चुनाव है. अब मोदी बता दो करोड़ युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दी. मोदी न इधर की बात कर, न उधर की.

पढ़ेः हाटी-रेलवे के मुद्दे पर सिद्धू ने राजनाथ-अनुराग को घेरा, कहा- अंधा गुरु बहरा चेला दोनों नरक में ठेलम ठेला

Intro:नाहन। कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सीपीआईएम नेता कन्हैया कुमार की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें आई लव यू बेटा कहा। सिद्धू पांवटा साहिब में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।


Body:सिद्धू ने पीएम मोदी पर अपना ताबड़ तोड़ हमला जारी करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र को डंडा तंत्र बना दिया, गुंडा तंत्र बना दिया, भय तंत्र बना दिया। कन्हैया कुमार को याद करते हुए सिद्धू ने कहा कि मोदी के इस तंत्र को एक लड़के ने हिला कर रख दिया। उन्होंने कन्हैया कुमार को कहा कि आई लव यू बेटा, आई लव यू। पार्टियां चाहे कोई भी हो, लेकिन हम सभी विचार धारा पर लड़ रहे हैं। कन्हैया को एक बार फिर उन्होंने आई लव यू कहा। मेरी आवाज यदि कन्हैया कुमार तक पहुंचे, तो जरूर पहुंचनी चाहिए, फिर चाहे वह दूसरी ही पार्टी में क्यों न हो। जिसमें सच बोलने का मादा हो, मोदी को खड़काने का मादा हो, मैं उसकी तारीफ करता हूं। कन्हैया कुमार जैसे लोग आज भी मोदी के सामने खड़े हैं। 
सिद्धू ने कहा कि भाग्य की विडंबना देखो, बीजेपी वाले मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। मोदी फौज के नाम पर वोट मांग रहा है। मुद्दों के नाम पर नहीं। सुना है सरहदों पर तनाव है, जरा पता तो करो कि चुनाव है। अब मोदी भागते वहीं है और वह पकड़कर लाते हैं कि जरा बता दो करोड़ युवाओं को नौकरी क्यों नहीं दी। कांग्रेसी नेता ने कहा कि मोदी न इधर की बात कर, न उधर की। ये बता कि हिंदूस्तान का खजाना क्यों लूटा। 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.