नाहन: पांवटा साहिब की हरिओम कॉलोनी से कोरोना पॉजीटिव पाई गई मां-बेटी अब दोनों स्वस्थ हो चुकी हैं. मां के बाद अब 7 साल की बेटी ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. सोमवार को कोरोना को हराने वाली महिला और 7 साल की बेटी को कोविड हेल्थ सेंटर सराहां से डिस्चार्ज कर दिया गया.
मां और बेटी के परिसर पहुंचने पर चारों तरफ तालियों की गड़गड़ाहट थी. मेडिकल स्टाफ ने गुलदस्ते भी भेंट किए. अहम बात है कि महिला ने पहले ही कोरोना को हराने में कामयाबी हासिल कर ली थी, लेकिन मां के साथ बच्ची की फॉलोअप रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद बच्ची की केयर के लिए मां को कुछ खास हिदायतों के साथ बच्ची के साथ रहने की इजाजत दी गई थी.
अब बच्ची की रविवार रात रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी. बच्ची के कोरोना को हराने के बाद सिरमौर में सक्रिय मामलों की संख्या 9 से घटकर 8 हो गई है. पच्छाद ब्लॉक के बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि दोनों मां-बेटी को कोविड हेल्थ सेंटर सराहां से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल यहां कोरोना के 3 मामले उपचाराधीन थे, जिनमें से मां-बेटी को सोमवार को घर भेज दिया गया.
वहीं, अब बागपशोग से हाल ही में सामने आया कोरोना संक्रमित युवक ही अस्पताल में उपचाराधीन है. उन्होंने मां-बेटी की देखभाल कर रहे स्टाफ की भी सराहना की. उल्लेखनीय है कि महिला अपने बेटे व बेटी के साथ दिल्ली से अपने ससुराल पांवटा साहिब लौटी थी. बेटे व पति की रिपोर्ट शुरूआती दौर में ही निगेटिव आ गई थी.
गौरतलब है कि सराहां कोविड केयर सेंटर से रिकवरी का यह दूसरा मामला है. मां बेटी ने कोरोना की जंग जीती है, जो कि जिला के लिए राहत की बात है.