नाहन: बीजेपी महिला मोर्चा नाहन की नवगठित टीम की पहली बैठक शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित की गई. बीजेपी महिला मोर्चा की इस बैठक में नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान जहां आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए.
इस बैठक में विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी महिला मोर्चा से जुड़ी पदाधिकारियों व सदस्यों को उचित दिशा निर्देश जारी किए. साथ ही कहा कि आगामी पंचायती राज चुनाव में महिलाएं अहम भूमिका निभाएंगी.
सिरमौर बीजेपी महिला मोर्चा की जिला सचिव नीति अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से दी गई सेवाओं की बैठक में सराहना की गई. महिलाओं ने काफी संख्या में घर-घर में मास्क बनाकर लोगों को निशुल्क वितरित किए. कोरोना की परवाह किए बिना महिला मोर्चा की महिलाओं ने पूरी लगन के साथ कार्य किया.
जिला सचिव निति अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं कुल आबादी का आधा हिस्सा है. लिहाजा महिलाओं की जिम्मेदारी भी बराबर है. उन्होंने कहा कि बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक बूथ स्तर पर मोर्चा से जुड़ी महिलाएं प्रत्येक महिला से मिलेंगी और केंद्र व प्रदेश सरकार सहित स्थानीय विधायक द्वारा किए गए कार्यों को लेकर जागरूक किया जाएगा.
नीति अग्रवाल ने कहा कि विधायक डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में नहान विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. लिहाजा महिला मोर्चा की पदाधिकारी हर बूथ पर महिलाओं को विकास कार्यों को लेकर जागरूक करेंगी क्योंकि भाजपा सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती है. सबका साथ सबका विकास यही पार्टी का उद्देश्य है. आने वाले समय में भी पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए हरपुर से महिलाओं को जोड़ा जाएगा.
पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष का हिमाचल कांग्रेस प्रभारी पर पलटवार, टुकड़ों में बंटी पार्टी को संभालें राजीव शुक्ला