ETV Bharat / state

जनमंच में विधानसभा अध्यक्ष ने लगाई अधिकारियों की क्लास, जनता ने पंडाल में खूब पीटी तालियां - राजगढ़ में आयोजित जनमंच

राजगढ़ में आयोजित जनमंच में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभाग के अधिकारियों की को जमकर लताड़ लगाई. विधानसभा अध्यक्ष के इस अंदाज को जनता ने भी बेहद पसंद किया. जनमंच के दौरान 165 शिकायतें मिली थीं. अधिकतर शिकायतें पेयजल,सड़कों और स्कूल भवनों की मरम्मत से संबंधित थी.

जनमंच में डॉ राजीव बिंदल
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 5:14 PM IST

नाहनः राजगढ़ उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फागू में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जनता की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम के दौरान राजीव बिंदल मजाकिया अंदाज में अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाते नजर आए.

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने जनमंच में आई सड़कों और पानी से संबंधित समस्याओं को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए इन समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए. एक सवाल के जवाब में को-ऑपरेटिव बैंक हाब्बन के शाखा प्रबंधक की भाषा शैली पर विधानसभा अध्यक्ष खासे नाराज नजर आए. विधानसभा अध्यक्ष ने बैंक के शाखा प्रबंधक को फटकार लगाते हुए सही भाषा शैली का इस्तेमाल करने की नसीहत दे डाली.

वीडियो

जनमंच के दौरान 165 शिकायतें सामने आई. अधिकतर शिकायतें पेयजल, सड़क और स्कूल भवनों की मरम्मत से संबंधित थी. विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पहली बार विधानसभा के पटल पर देखा गया कि जनमंच कार्यक्रम को लेकर किए गए सवाल के जवाब में 15 सौ पन्नों का उत्तर विधानसभा में प्रस्तुत हुआ. इससे साबित होता है कि यह जनमंच जनता के लिए हितकारी साबित हो रहा है. जनमंच के कारण अधिकारी और जनप्रतिनिधि जनता के संपर्क में आ रहे हैं.

अधिकारियों को निर्देश और लापरवाही पर फटकार लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष का यह अंदाज जनता को बेहद पसंद आया और पंडाल में जमकर तालियां बजती रही. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी डॉ. बिंदल ने खासे नाराज नजर आए. इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, बीजेपी नेता चंद्रमोहन ठाकुर सहित डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

नाहनः राजगढ़ उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फागू में रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जनता की समस्याएं सुनी. कार्यक्रम के दौरान राजीव बिंदल मजाकिया अंदाज में अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाते नजर आए.

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने जनमंच में आई सड़कों और पानी से संबंधित समस्याओं को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए इन समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए. एक सवाल के जवाब में को-ऑपरेटिव बैंक हाब्बन के शाखा प्रबंधक की भाषा शैली पर विधानसभा अध्यक्ष खासे नाराज नजर आए. विधानसभा अध्यक्ष ने बैंक के शाखा प्रबंधक को फटकार लगाते हुए सही भाषा शैली का इस्तेमाल करने की नसीहत दे डाली.

वीडियो

जनमंच के दौरान 165 शिकायतें सामने आई. अधिकतर शिकायतें पेयजल, सड़क और स्कूल भवनों की मरम्मत से संबंधित थी. विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पहली बार विधानसभा के पटल पर देखा गया कि जनमंच कार्यक्रम को लेकर किए गए सवाल के जवाब में 15 सौ पन्नों का उत्तर विधानसभा में प्रस्तुत हुआ. इससे साबित होता है कि यह जनमंच जनता के लिए हितकारी साबित हो रहा है. जनमंच के कारण अधिकारी और जनप्रतिनिधि जनता के संपर्क में आ रहे हैं.

अधिकारियों को निर्देश और लापरवाही पर फटकार लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष का यह अंदाज जनता को बेहद पसंद आया और पंडाल में जमकर तालियां बजती रही. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी डॉ. बिंदल ने खासे नाराज नजर आए. इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, बीजेपी नेता चंद्रमोहन ठाकुर सहित डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Intro:-पीडब्ल्यूडी व आईपीएच विभागों की शिकायतों पर अधिक तल्ख
- विधानसभा में पहली बार किसी सवाल के जवाब में 1500 पन्नों का आया जवाब
नाहन। सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल फागू में जनमंच का आयोजन किया गया। सरकार के इस महत्वकांशी कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने जनता की समस्याएं सुनी। विधानसभा अध्यक्ष ने जनमंच के दौरान बीच-बीच में मजाकिया अंदाज के साथ-साथ अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। खासकर सड़कों व पानी की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए उचित दिशा निर्देश जारी किए। वहीं एक सवाल के जवाब में कॉपरेटिव बैंक हाब्बन के शाखा प्रबंधक की भाषा शैली पर विधानसभा अध्यक्ष खासे नाराज नज़र आए और उन्हें नसीहत दी कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ना करें। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी डॉ बिंदल ने खूब क्लास ली। इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप, बीजेपी नेता चंद्रमोहन ठाकुर सहित डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Body:इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि जयराम सरकार का जनमंच कार्यक्रम प्रभावशाली होता दिखाई दे रहा है। आज आयोजित जनमंच में भी हजारों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे हैं। जनमंच की खास बात यह है कि कि लोग अधिकारी व मंत्री के सामने अपनी बात विवाह किसके साथ रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समस्या ऐसी होती हैं जिनका मौके पर समाधान नहीं होता, लेकिन कुछ ही दिन में उनका समाधान कर दिया जाता है। डॉक्टर बिंदल ने कहा कि पहली बार विधानसभा के पटल पर देखा गया कि जनमंच कार्यक्रम को लेकर किए गए सवाल के जवाब में 1500 पन्नों का उत्तर विधानसभा में प्रस्तुत हुआ। इससे साबित होता है कि यह जनमंच जनता के हित में साबित हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी जनता के कांटेक्ट में आ रहे हैं और जनप्रतिनिधि जनता के संपर्क में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 165 शिकायतें इस जनमंच के दौरान सामने आई, जिसमें से लगभग 30 डिमांड शामिल थी। अधिकतर शिकायतें पेयजल व सड़कों से संबंधित सामने आई। इसके स्कूल भवनों की मरम्मत की कई शिकायतें भी आई। जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
बाइट : डॉ राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष



Conclusion:बता दें कि आज के जनमंच में जहां विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर खड़े होकर सभी शिकायतें सुनी, वहीं लापरवाही व अनदेखी के मामलों में अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तुरंत अधिकारियों को निर्देश व लापरवाही पर फटकार का यह रूप जनता को बेहद पसंद आया और पंडाल में जमकर तालियां बजती रही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.