ETV Bharat / state

कोरोना योद्धा आशा वर्कर्स को हिंदू जागरण मंच ने किया सम्मानित, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जताया आभार - Hindu Jagran Manch

कोरोना जंग के बीच जिला मुख्यालय नाहन के 13 वार्डों में अपनी सेवाएं दे रही स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्करों का हिंदू जागरण मंच ने हौसला बढ़ाया. मंच की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्दोष भारद्वाज ने आशा वर्करों को सम्मानित किया.

Corona warrior Asha workers
कोरोना योद्धा आशा वर्कर्स
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 1:55 PM IST

नाहन: कोरोना काल में आशा वर्कर्स अपनी जान की परवाह किए बिना ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं. कोरोना संकट में आशा वर्कर्स जरूरतमंद लोगों के लिए हर तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहे है. इनका मकसद यही है कि कोई भी भूखा ना सोए. वहीं, कोरोना की जंग के बीच जिला मुख्यालय नाहन के 13 वार्डों में अपनी सेवाएं दे रही स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्करों का हिंदू जागरण मंच ने हौसला बढ़ाया.

इस दौरान हिंदू जागरण मंच की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्दोष भारद्वाज ने आशा वर्करों को सम्मानित किया. साथ ही मुश्किल के इस वक्त में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए आशा वर्करों का तहदिल से आभार भी व्यक्त किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बीच आशा वर्कर भी कोरोना वॉरियर्स के तौर पर लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिसके लिए मंच सभी आशा वर्कर बहनों का आभार व्यक्त करता है. इसके लिए सभी आशा वर्कर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.

अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सेवा संकल्प कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को भोजन, मास्क वितरण सहित कई कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से इस मुश्किल की घड़ी में सरकार और प्रशासन को सहयोग देते हुए धैर्य बनाने की अपील भी की है.

बता दें कि कोरोना संकटकाल में आशा वर्कर्स भी कोरोना वारियर्स के तौर पर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन करने सहित अन्य कई अहम कार्यों को अंजाम देते हुए अपने फर्ज को बखूबी निभा रही हैं.

आशा वर्कर्स कोविड-19 महामारी में कोरोना संक्रमण से बचाव और बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग के लिए घर-घर सर्वे कर रही हैं. इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटर में भी संदिग्ध मरीजों की देख रेख कर रही हैं. तपती धूप में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं.

नाहन: कोरोना काल में आशा वर्कर्स अपनी जान की परवाह किए बिना ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं. कोरोना संकट में आशा वर्कर्स जरूरतमंद लोगों के लिए हर तरह की सुविधाएं प्रदान कर रहे है. इनका मकसद यही है कि कोई भी भूखा ना सोए. वहीं, कोरोना की जंग के बीच जिला मुख्यालय नाहन के 13 वार्डों में अपनी सेवाएं दे रही स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्करों का हिंदू जागरण मंच ने हौसला बढ़ाया.

इस दौरान हिंदू जागरण मंच की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्दोष भारद्वाज ने आशा वर्करों को सम्मानित किया. साथ ही मुश्किल के इस वक्त में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए आशा वर्करों का तहदिल से आभार भी व्यक्त किया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बीच आशा वर्कर भी कोरोना वॉरियर्स के तौर पर लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं, जिसके लिए मंच सभी आशा वर्कर बहनों का आभार व्यक्त करता है. इसके लिए सभी आशा वर्कर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.

अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सेवा संकल्प कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को भोजन, मास्क वितरण सहित कई कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से इस मुश्किल की घड़ी में सरकार और प्रशासन को सहयोग देते हुए धैर्य बनाने की अपील भी की है.

बता दें कि कोरोना संकटकाल में आशा वर्कर्स भी कोरोना वारियर्स के तौर पर लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं. बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन करने सहित अन्य कई अहम कार्यों को अंजाम देते हुए अपने फर्ज को बखूबी निभा रही हैं.

आशा वर्कर्स कोविड-19 महामारी में कोरोना संक्रमण से बचाव और बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग के लिए घर-घर सर्वे कर रही हैं. इसके अलावा क्वारंटाइन सेंटर में भी संदिग्ध मरीजों की देख रेख कर रही हैं. तपती धूप में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.