ETV Bharat / state

पांवटा विकास खंड के 37,841 लोग कल्याणकारी योजनाओं से हुए लाभान्वित: सुखराम चौधरी

पांवटा दौरे पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने 64 ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को सम्बोधित किया. साथ ही सरकार के विकासआत्मक कार्यों की जानकारी भी दी. इस दौरान राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर भी मौजूद रहे.

sukhram chaudhary
sukhram chaudhary
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 9:40 PM IST

पांवटा साहिब: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बीडीओ कार्यालय पांवटा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पांवटा विकास खंड की 64 ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को सम्बोधित किया. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा विकास खंड के तहत 64 ग्राम पंचायतों के 37,841 पात्र लोगों को केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पांवटा विधानसभा क्षेत्र के 70 वर्ष से अधिक आयु के चार हजार पात्र लोगों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देकर लाभान्वित किया जा रहा है. पांवटा विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत वितरित किए गए हैं, जबकि इसी योजना के तहत 3 लाख 50 हजार गैस कनेक्शन प्रदेश में वितरित किए.

वीडियो.

सरकार द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के जनधन योजना के तहत 1500 लोगों को कोरोना काल के दौरान खाते मे पांच-पांच सौ रुपये डाले गए. उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र 15659 लोगों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह-छह हजार रुपये की राशि दी गई.

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भवन स्वीकृत किये गए. कृषि विभाग द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत उपदान पर विभिन्न योजनाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. 2022 तक प्रदेश के सभी आवासहीन लोगों को घर की सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

इस अवसर पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ हिम केयर योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. हिमाचल गृहणी के तहत शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 3,774 कनेक्शन दिये गए. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया गया है.

इसके बाद सुखराम चौधरी ने पांवटा के पास रामपुरघाट में रूद्राक्ष और चन्दन के पौधे भी रोपित किये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामपुरघाट में एक इको पार्क तैयार किया जा रहा है. इस पार्क में 400 मीटर का ट्रैक बनाया जाएगा, जिससे पुलिस व सेना मे भर्ती होने वाले युवाओं को तैयारी करने में सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र की हरेक पंचायत में वन समितियां बनाई जाएंगी, जो बीट स्तर पर कार्य करेंगी और वन समिति की इजाजत के बिना कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में नहीं जा सकेगा.

पढ़ें: डरोह में बोले मुख्यमंत्री, धर्मशाला में बनेगा DIG इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी ऑफिस

पांवटा साहिब: ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बीडीओ कार्यालय पांवटा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पांवटा विकास खंड की 64 ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों को सम्बोधित किया. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा विकास खंड के तहत 64 ग्राम पंचायतों के 37,841 पात्र लोगों को केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पांवटा विधानसभा क्षेत्र के 70 वर्ष से अधिक आयु के चार हजार पात्र लोगों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देकर लाभान्वित किया जा रहा है. पांवटा विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के तहत वितरित किए गए हैं, जबकि इसी योजना के तहत 3 लाख 50 हजार गैस कनेक्शन प्रदेश में वितरित किए.

वीडियो.

सरकार द्वारा पांवटा विधानसभा क्षेत्र के जनधन योजना के तहत 1500 लोगों को कोरोना काल के दौरान खाते मे पांच-पांच सौ रुपये डाले गए. उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र 15659 लोगों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह-छह हजार रुपये की राशि दी गई.

इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत भवन स्वीकृत किये गए. कृषि विभाग द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत उपदान पर विभिन्न योजनाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. 2022 तक प्रदेश के सभी आवासहीन लोगों को घर की सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

इस अवसर पर राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ हिम केयर योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. हिमाचल गृहणी के तहत शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 3,774 कनेक्शन दिये गए. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष किया गया है.

इसके बाद सुखराम चौधरी ने पांवटा के पास रामपुरघाट में रूद्राक्ष और चन्दन के पौधे भी रोपित किये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामपुरघाट में एक इको पार्क तैयार किया जा रहा है. इस पार्क में 400 मीटर का ट्रैक बनाया जाएगा, जिससे पुलिस व सेना मे भर्ती होने वाले युवाओं को तैयारी करने में सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र की हरेक पंचायत में वन समितियां बनाई जाएंगी, जो बीट स्तर पर कार्य करेंगी और वन समिति की इजाजत के बिना कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में नहीं जा सकेगा.

पढ़ें: डरोह में बोले मुख्यमंत्री, धर्मशाला में बनेगा DIG इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी ऑफिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.