नाहन: पच्छाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पोलिंग बूथ नंबर 84 गडासर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डमी मशीन रखी हुई थी. इससे लोगों को गुमराह कर रहे थे.
कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर के बेटे पंकज मुसाफिर ने इसकी शिकायत निर्वाचन विभाग शिमला से कर दी है. पंकज मुसाफिर ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए 100 मीटर के दायरे से पहले ही अपना एजेंट बूथ स्थापित किया हुआ था.
विवाद होने के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और बूथ सौ मीटर को 100 मीटर के दायरे से बाहर कर दिया. इसके अलावा कथित बीजेपी कार्यकर्ता पर महिला से बदसलूकी का आरोप भी लगाया गया है. वहीं, मामले को लेकर जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: ETV भारत Exclusive: कैसा विधायक चाहती है पच्छाद की जनता, किन मुद्दों पर किया मतदान