नाहन: जल्द ही लोगों को आवारा कुत्तों की समस्या से निजात मिलने वाली है. समाधान के लिए नगर परिषद जल्द ही डाॅग पाउंड का निर्माण करवाने जा रहा है. इसके लिए नगर परिषद ने गौसदन के समीप नगर परिषद की भूमि का भी निरीक्षण किया है.
जल्द शुरू होगा डॉग पाउंड का निर्माण
नगर परिषद प्रशासन के अनुसार डाॅग पाउंड को लेकर आंकलन तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू होगा. नगर परिषद नाहन के एसडीओ ई. परवेज इकबाल ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद जल्द ही एक डाॅग पाउंड का निर्माण करेगी.
डॉग पाउंड में होगा खाने-पीने का इंतजाम
एसडीओ ई. परवेज इकबाल का कहना है कि डॉग पाउंड के लिए नगर परिषद ने प्रस्ताव भी पारित कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस डाॅग पाउंड में शहर के जितने भी आवारा कुत्ते हैं उन्हें यहां रखा जाएगा. यहां पर कुत्तों के लिए खाने, चिकित्सा, रहने और पानी इत्यादि का प्रबंध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'सफेद चांदी' के बीच जमकर झूम रहे पर्यटक, 'नो मास्क नो सर्विस' के साथ पुलिस भी मुस्तैद