नाहन: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद सोमवार को नाहन के हिंदू आश्रम में धन्यवाद बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे. इस बैठक को आयोजित करने का मकसद नाहन विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष, बूथ पालको सहित कार्यकर्ताओं का चुनाव में बेहतरीन कार्य करने पर आभार व्यक्त करना था.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त जीत पूरे देश मे हासिल की है. एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 30 मई को नई सरकार का गठन होना है. इस बार देश की जनता ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर वोट किया. पूर्व सरकारों की कारगुजारी पर वोट किया. नकारात्मक शक्तियों के खिलाफ वोट किया. देश में एक अच्छा नेतृत्व चाहिए, उसके लिए वोट किया.
बिंदल ने कहा कि इसी कड़ी में चुनाव में जिला सिरमौर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लगभग एक लाख वोटों से जिला से बीजेपी को लीड आई है. नाहन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इस चुनाव में अथाह प्यार दिया. करीब 25 हजार वोटों की लीड यहां के मतदाताओं ने दी है. इसके लिए वह मतदाताओं का आभार व्यक्त करते है.
बिंदल ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता बेहद सजग है, जोकि लगातार कार्य कर रहा है. उन्होंने नाहन विधानसभा के 121 पोलिंग बूथों के लिए कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद बैठक में आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि साथ ही वो भी बधाई के भी पात्र है, जिन्होंने चुनाव में इतनी मेहनत की. विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वर्ष 2012 के बाद नाहन विधानसभा में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ता जा रहा है, जिसके उन्होंने आंकड़े भी पेश किए. कार्यकर्ताओ की मेहनत का ही नतीजा है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लगातार अपने ग्राफ को बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें- 10 करोड़ से बने भूतनाथ पुल की मजिस्ट्रेट जांच अधूरी, जल्द जांच पूरी करने के लिए DC ने जारी किए आदेश