ETV Bharat / state

सिरमौर-शिमला के सीमांत क्षेत्र में बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 4 घायल - सिरमौर में कार दुर्घटना

सिरमौर और शिमला जिले के सीमांत क्षेत्र में धारचांदना केंची के समीप एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना का पता चलते ही अन्य वाहनों में सवार बारातियों ने राहत व बचाव कार्य चला घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला और निजी वाहनों की मदद से 1 घायल युवक को नेरवा अस्पताल, जबकि 4 अन्य घायलों को शिलाई अस्पताल ले जाया गया. शिलाई अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Baraati car crashed in the border area of Sirmaur Shimla
सिरमौर-शिमला के सीमांत क्षेत्र में बारातियों की कार दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 8:09 PM IST

नाहन: सिरमौर और शिमला जिले के सीमांत क्षेत्र में धारचांदना केंची के समीप एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग बारात के साथ गांव बाग (कुपवी) में शादी समारोह से वापस अपने गांव धारचांदना आ रहे थे. इसी बीच धारचांदना पहुंचने से पहले ही कार धार कैंची के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर खाई में गिर गई. कार में एक ही गांव के 5 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना का पता चलते ही अन्य वाहनों में सवार बारातियों ने राहत व बचाव कार्य चला घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला और निजी वाहनों की मदद से 1 घायल युवक को नेरवा अस्पताल, जबकि 4 अन्य घायलों को शिलाई अस्पताल ले जाया गया. शिलाई अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि नेरवा और शिलाई अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन व आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया.

मृतक की पहचान 35 वर्षीय मेघ राज पुत्र मदन सिंह निवासी गांव धार चांदना तहसील कुपवी जिला शिमला के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान रिंकु पुत्र भगत सिंह, शौर्य उर्फ काकू पुत्र अत्तर सिंह, राई सिंह पुत्र मोही राम व जगदीश राणा पुत्र छज्जू राम के रूप में हुई है. उपरोक्त सभी घायल लोग भी गांव धारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला के रहने वाले हैं. उधर, कुपवी के एसडीएम नारायण चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 10 हजार व गंभीर रूप से घायल लोगों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है. कुपवी पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022: हिमाचल का सुंदरनगर दूसरे और नालागढ़ तीसरे स्थान पर

नाहन: सिरमौर और शिमला जिले के सीमांत क्षेत्र में धारचांदना केंची के समीप एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग बारात के साथ गांव बाग (कुपवी) में शादी समारोह से वापस अपने गांव धारचांदना आ रहे थे. इसी बीच धारचांदना पहुंचने से पहले ही कार धार कैंची के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर खाई में गिर गई. कार में एक ही गांव के 5 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना का पता चलते ही अन्य वाहनों में सवार बारातियों ने राहत व बचाव कार्य चला घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला और निजी वाहनों की मदद से 1 घायल युवक को नेरवा अस्पताल, जबकि 4 अन्य घायलों को शिलाई अस्पताल ले जाया गया. शिलाई अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि नेरवा और शिलाई अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन व आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया.

मृतक की पहचान 35 वर्षीय मेघ राज पुत्र मदन सिंह निवासी गांव धार चांदना तहसील कुपवी जिला शिमला के रूप में हुई है. जबकि घायलों की पहचान रिंकु पुत्र भगत सिंह, शौर्य उर्फ काकू पुत्र अत्तर सिंह, राई सिंह पुत्र मोही राम व जगदीश राणा पुत्र छज्जू राम के रूप में हुई है. उपरोक्त सभी घायल लोग भी गांव धारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला के रहने वाले हैं. उधर, कुपवी के एसडीएम नारायण चौहान ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 10 हजार व गंभीर रूप से घायल लोगों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है. कुपवी पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022: हिमाचल का सुंदरनगर दूसरे और नालागढ़ तीसरे स्थान पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.