पांवटा साहिब: ऐतिहासिक होली मेले को प्रशासन ने रद्द करने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है. प्रशासन के इस निर्णय के बाद स्थानीय दुकानदारों और ठेकेदारों ने अपना रोष प्रकट किया. सभी दुकानदार और ठेकेदार मंगलवार को एसडीएम पांवटा का घेराव करने के लिए पहुंच गए.
बता दें कि गुरु भूमि पांवटा साहिब में इन दिनों ऐतिहासिक होली मेले का आयोजन चल रहा था. करोना वायरस के मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक होली मेले को रद्द कर दिया. वहीं, दुकानदारों का कहना है एक तो महंगे दामों पर जीएसटी लगा कर दुकानें दी गई हैं हफ्ता भर पहले बारिश ने दुकानदारों का लाखों का नुकसान कर दिया है. अब मौसम खुलते ही प्रशासन ने मेला रद्द करने का नोटिस जारी कर दिया है.
लुधियाना से पहुंचे एक दुकानदार ने बताया कि मेले में दुकानदारों के ऊपर जीएसटी नहीं लगाया जाता, लेकिन यहां पर जीएसटी लगाया जा रहा है. 5000 की दुकान 25,000 में दी गई है. दुकानदारों का कहना है प्रशासन या तो उन्हें 50% पैसा वापस करे या फिर उन्हें दुकान खोलने की परमिशन दी जाए.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर CM जयराम की पीसी, बोले: हिमाचल में एक भी मामले की पुष्टि नहीं