शिमला: हिमाचल में आम लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े करते हुए युवा कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. युकां प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी की अध्यक्षता में ये प्रदर्शन हुआ. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से रैली निकाल डीसी ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.
इस मौके पर युकां ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से हिमाचल में कोरोना महामारी को देखते हुए जल्द से जल्द स्टाफ नर्सों की भर्ती किए जाने की मांग की गई. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने की मांग भी की गई.
दयनीय स्थिति में प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं
युकां अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की सही जानकारी ना होने के कारण माहौल खराब होता जा रहा है. ऐसे में पंचायत चुनाव होने वाले हैं और इससे कोरोना संक्रमण का खतरना बढ़ने की और अधिक संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं दयनीय स्थिति में हैं.
हालात ऐसे हैं कि आज प्रदेश के सरकारी अस्पताओं में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने के कारण कोरोना के मरीज अपना इलाज इन अस्पतालों में नहीं करवाना चाहते. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोगों को प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था से विश्वास उठ चुका है.
कोरोना से निपटने में सरकार फेल
निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है. प्रदेश में हालात पहले से और खराब हैं और प्रदेश के मुख्या दिल्ली दौरों में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि उन्होंने कितनी बार अस्पताओं का औचक निरीक्षण किया.
निगम भंडारी ने प्रदेश सरकार से राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की मांग की उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा नहीं करती है तो युवा कांग्रेस गांवों से लेकर शहरों तक उग्र प्रदर्शन होंगे. अगर जरूरत पड़ी तो बीजेपी सांसदों का घेराव भी किया जाएगा.