सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जीत के लिए जरूरी 148 रनों के लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसके साथ अफ्रीका पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका में पाकिस्तान की 17 साल से टेस्ट जीतने का इंतजार खत्म नहीं हो सका. उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2007 में गक्बेरहा में 5 विकेट से टेस्ट मैच जीता था.
मोहम्मद अब्बास के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
तीन साल बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम में लौटे तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन खर्च करके 6 विकेट झटके. लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे. क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के दो निचले क्रम के बल्लेबाजों मार्को जेनसन और कगिसो रबाडा ने अंत में अविश्वसनीय पारी खेलकर मेजबान को डब्ल्यूटीसी के फाइनल का टिकट दिला दिया.
𝙁𝙄𝙍𝙎𝙏 𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙄𝙎𝙏 𝘾𝙊𝙉𝙁𝙄𝙍𝙈𝙀𝘿 🇿🇦
— ICC (@ICC) December 29, 2024
South Africa are headed to Lord's for the #WTC25 Final 🤩 #SAvPAK ➡ https://t.co/vWLh4MSQjm pic.twitter.com/sZ5QBnDAYD
सेंचुरियन टेस्ट का चौथा दिन
मैच की बात करें तो सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहली बार जगह बनाने के लिए 121 रनों की जरूरत थी. जबकि पाकिस्तान को 7 विकेट की जरूरत थी. 148 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडम मार्कराम ने 22 और कप्तान टिम्बा बावुमा ने शून्य रन के साथ चौथे दिन के खेल की शुरुआत की. एडम मार्कराम 37 रन पर मोहम्मद अब्बास की गेंद पर बोल्ड हो गए.
रबाडा और मार्को यानसेन की शानदार बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट 96 रन पर गिरा जब कप्तान बावुमा को मोहम्मद अब्बास ने 40 रन पर आउट कर दिया, जिसके कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने 99 रन पर छठा, सातवां और आठवां विकेट लिया. लेकिन उसके बाद रबाडा ने 31 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि मार्को यानसेन 16 रन बनाकर नाबाद रहे पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने 6 विकेट, खुर्रम शहजाद और नसीम शाह ने एक-एक विकेट लिया.
Kagiso Rabada and Marco Jansen delivered under pressure with the bat to guide the Proteas to a thrilling win 🔥#WTC25 | 📝 #SAvPAK: https://t.co/yaTFIWVhJT pic.twitter.com/iNcFiYdn9J
— ICC (@ICC) December 29, 2024
दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा
टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान 237 रनों पर ऑलआउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया था. बता दें कि पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे जबकि मेजबान टीम ने बोर्ड पर 301 रन बनाए थे और 90 रनों की बढ़त हासिल की थी. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा.