शिमला: पिछले कुछ दिनों से रोहड़ू के समोली में तेंदुए की दहशत में जी रहे लोगों को निजात मिल गई है. सोमवार रात सूचना मिलते ही वन विभाग वाइल्ड लाइफ की टीम ने तेंदुए को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से काबू करने में सफलता हासिल की. साथ ही साथ वाइल्ड लाइफ की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में कैद कर शिमला लाया है.
बता दें कि शिमला सहित कई क्षेत्रों में लोग तेंदुए की दहशत में रहते हैं. तेंदुए को कैद होने के बाद रोहड़ू के समोली गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है. बीती रात सूचना मिलते ही वन विभाग वाइल्ड लाइफ की टीम ने तेंदुए को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से काबू करने में सफतला हासिल कर ली.