ETV Bharat / state

घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी, इस नंबर पर करें मैसेज - Shimla News

व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 76500-66994 पर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है. संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. भावना ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है. इसलिए पीड़ित महिलाओं की घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतें इस नंबर पर दर्ज करवाई जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

domestic violence complain number
घरेलू हिंसा शिकायत नंबर
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:25 PM IST

शिमला: कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच महिलाओं पर कोई भी अत्याचार होने पर घरेलू हिंसा की शिकायत करने के लिए कर्फ्यू और लॉक डाउन बाधा नहीं बनेंगे. महिलाओं पर हो रही हिंसा की शिकायत अब व्हाट्सएप के माध्यम से भी की जा सकेगी.

महिलाओं को घर से बाहर निकले बिना ही शिकायत करवाने का प्रावधान समाजिक, न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से किया गया है. घरेलू हिंसा के मामलों के सबंध में जानकारी देने के लिए विभाग की ओर से व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 76500-66994 पर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है. संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. भावना ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है. इसलिए पीड़ित महिलाओं की घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतें इस नंबर पर दर्ज करवाई जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

सभी जिला मुख्यालयों पर आश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से पीड़ित महिला को आपातकाल प्रतिक्रिया, बचाव सेवाएं, चिकित्सा सहायता ओर प्राथमिकी दर्ज करवाने में सहायता और मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक समर्थन और परामर्श और अस्थाई आश्रय आदि सेवाएं भी प्रदान की जाएगी.

डॉ. भावना ने बताया कि पीड़ित महिलाएं संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल संरक्षण अधिकारी से इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत आईसीडीएस पर्यवेक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र के लिए संरक्षण अधिकारी घोषित किया गया है, जिनके पास पीड़ित महिलाएं शिकायतें दर्ज करवा सकती हैं.

यह विकल्प उन पीड़ित महिलाओं के लिए कारगर साबित होगा जो घरेलू हिंसा से परेशान हैं, लेकिन उनकी शिकायत नहीं करवा पा रही है. अब वह इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना का साइड इफेक्ट: झाड़माजरी व नालागढ़ हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित, 50 दवा उद्योग बंद

शिमला: कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच महिलाओं पर कोई भी अत्याचार होने पर घरेलू हिंसा की शिकायत करने के लिए कर्फ्यू और लॉक डाउन बाधा नहीं बनेंगे. महिलाओं पर हो रही हिंसा की शिकायत अब व्हाट्सएप के माध्यम से भी की जा सकेगी.

महिलाओं को घर से बाहर निकले बिना ही शिकायत करवाने का प्रावधान समाजिक, न्याय व अधिकारिता विभाग की ओर से किया गया है. घरेलू हिंसा के मामलों के सबंध में जानकारी देने के लिए विभाग की ओर से व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 76500-66994 पर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है. संयुक्त निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. भावना ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है. इसलिए पीड़ित महिलाओं की घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतें इस नंबर पर दर्ज करवाई जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

सभी जिला मुख्यालयों पर आश्रय स्थल स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से पीड़ित महिला को आपातकाल प्रतिक्रिया, बचाव सेवाएं, चिकित्सा सहायता ओर प्राथमिकी दर्ज करवाने में सहायता और मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक समर्थन और परामर्श और अस्थाई आश्रय आदि सेवाएं भी प्रदान की जाएगी.

डॉ. भावना ने बताया कि पीड़ित महिलाएं संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल संरक्षण अधिकारी से इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत आईसीडीएस पर्यवेक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र के लिए संरक्षण अधिकारी घोषित किया गया है, जिनके पास पीड़ित महिलाएं शिकायतें दर्ज करवा सकती हैं.

यह विकल्प उन पीड़ित महिलाओं के लिए कारगर साबित होगा जो घरेलू हिंसा से परेशान हैं, लेकिन उनकी शिकायत नहीं करवा पा रही है. अब वह इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगी.

ये भी पढ़ें: कोरोना का साइड इफेक्ट: झाड़माजरी व नालागढ़ हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित, 50 दवा उद्योग बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.