शिमला: प्रदेश में सोमवार को हुई बारिश की फुहारों के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. इसके साथ ही किसानों के चेहरे भी खिले हैं. बता दें कि मक्की की फसल की बिजाई के लिए ये बारिश मददगार साबित होगी और आग की चपेट में आते जंगल भी आग से दहक रहे जंगल भी शांत होंगे.
बता दें कि सोमवार को कुल्लू, शिमला, धर्मशाला, हमीरपुर, सोलन समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. बारिश होने से मौसम ठंडा हुआ है. मैदानी इलाकों से गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल पहुंचे सैलानियों ने बारिश का खूब लुत्फ उठाया.
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 18 और 19 जून को बारिश होने के आसार है. इस दौरान बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. सोमवार को शिमला के साथ आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि दो दिन तक प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है