ETV Bharat / state

परिवहन विभाग स्कूलों में छात्रों को पढ़ाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ, सभी तैयारियां पूरी - सड़क सुरक्षा

परिवहन विभाग स्कूलों में छात्रों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाएगा. जानकारी के अनुसार इस पाठ्यक्रम की एक अलग से पुस्तक होगी. जिससे बच्चों को पढ़ाया भी जाएगा और चित्रों के माध्यम सेसमझाया भी जाएगा.इस पाठ्यक्रम के तहत स्कूल में 8 से 12वीं तक के बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी. जिसमें सड़क हादसों के कारणों व यातायात के नियमों के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

परिवहन विभाग
परिवहन विभाग
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:45 PM IST

शिमलाः हिमाचल के स्कूलों में अब हिमाचल परिवहन विभाग छात्रों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाएगा. इसके लिए विभाग ने पाठ्यक्रम की तैयारी कर ली है. तर्क यह दिया जा रहा है की छात्रों के माध्यम से हर घर को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जायेगा. शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, डाईट में यह शिक्षा देने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है.

पाठ्यक्रम की एक अलग होगी पुस्तक

जानकारी के अनुसार इस पाठ्यक्रम की एक अलग से पुस्तक होगी. जिससे बच्चों को पढ़ाया भी जाएगा और चित्रों के माध्यम सेसमझाया भी जाएगा. परिवहन निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों में सड़क सुरक्षा, यातायात सुरक्षा पर स्कूलों में शिक्षा देने और पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर विभाग ने शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को प्रस्ताव भेजा था.

8वीं से 12वीं तक के बच्चों को मिलेगी सड़क सुरक्षा की जानकारी

विभाग के इस प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और इसके बाद डाइट में पाठ्यक्रम को बनाए जाने का काम भी शुरू कर दिया है. वहीं जैसे ही यह पाठ्यक्रम बनकर तैयार होगा इसके बाद स्कूलों में बच्चों को यह पाठयक्रम लागू कर दिया जाएगा. इस पाठ्यक्रम के तहत स्कूल में 8 से 12वीं तक के बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी. जिसमें सड़क हादसों के कारणों व यातायात के नियमों के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

विभाग की ओर से स्कूलों में शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

स्कूलों में सड़क सुरक्षा पर पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले विभाग स्कूलों में शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा. इसके लिए विभाग स्कूलों के इच्छुक शिक्षकों का चयन करेगा. हर स्कूल से दो शिक्षकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा. यह मास्टर ट्रेनर स्कूल में माह में एक बार बच्चों को सड़क पर सुरक्षित सफर का ज्ञान देंगे. इसके लिए स्कूलों में नोडल अधिकारी भी तैनात किया जाएगा.

परिवहन विभाग के निदेशक ने बताया

इस संबंध में निदेशक परिवहन विभाग अनुपम कश्यप ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा व सड़क यातायात नियमों के पाठ पढ़ाने के लिए यह विषय पाठ्यक्रम में जोड़ा जा रहा है. इसके लिए शिक्षा बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था. जिसका जवाब आ गया है और डाईट में सड़क सुरक्षा पर पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. पाठ्यक्रम तैयार होने और स्कूलों में चयनित शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के बाद यह स्कूलों में यह पाठ्यक्रम जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

शिमलाः हिमाचल के स्कूलों में अब हिमाचल परिवहन विभाग छात्रों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाएगा. इसके लिए विभाग ने पाठ्यक्रम की तैयारी कर ली है. तर्क यह दिया जा रहा है की छात्रों के माध्यम से हर घर को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जायेगा. शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, डाईट में यह शिक्षा देने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है.

पाठ्यक्रम की एक अलग होगी पुस्तक

जानकारी के अनुसार इस पाठ्यक्रम की एक अलग से पुस्तक होगी. जिससे बच्चों को पढ़ाया भी जाएगा और चित्रों के माध्यम सेसमझाया भी जाएगा. परिवहन निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों में सड़क सुरक्षा, यातायात सुरक्षा पर स्कूलों में शिक्षा देने और पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर विभाग ने शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को प्रस्ताव भेजा था.

8वीं से 12वीं तक के बच्चों को मिलेगी सड़क सुरक्षा की जानकारी

विभाग के इस प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और इसके बाद डाइट में पाठ्यक्रम को बनाए जाने का काम भी शुरू कर दिया है. वहीं जैसे ही यह पाठ्यक्रम बनकर तैयार होगा इसके बाद स्कूलों में बच्चों को यह पाठयक्रम लागू कर दिया जाएगा. इस पाठ्यक्रम के तहत स्कूल में 8 से 12वीं तक के बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी. जिसमें सड़क हादसों के कारणों व यातायात के नियमों के बारे में बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

विभाग की ओर से स्कूलों में शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग

स्कूलों में सड़क सुरक्षा पर पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले विभाग स्कूलों में शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा. इसके लिए विभाग स्कूलों के इच्छुक शिक्षकों का चयन करेगा. हर स्कूल से दो शिक्षकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा. यह मास्टर ट्रेनर स्कूल में माह में एक बार बच्चों को सड़क पर सुरक्षित सफर का ज्ञान देंगे. इसके लिए स्कूलों में नोडल अधिकारी भी तैनात किया जाएगा.

परिवहन विभाग के निदेशक ने बताया

इस संबंध में निदेशक परिवहन विभाग अनुपम कश्यप ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा व सड़क यातायात नियमों के पाठ पढ़ाने के लिए यह विषय पाठ्यक्रम में जोड़ा जा रहा है. इसके लिए शिक्षा बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था. जिसका जवाब आ गया है और डाईट में सड़क सुरक्षा पर पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है. पाठ्यक्रम तैयार होने और स्कूलों में चयनित शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के बाद यह स्कूलों में यह पाठ्यक्रम जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.